Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/21/1200x900/OTT_New_Release_1745215401956_1745215415818.jpgसुपरबॉयज ऑफ मालेगांव
‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ 25 अप्रैल के दिन अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस फिल्म को रीमा कागती, जोया अख्तर, फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह, शशांक अरोड़ा, अनुज सिंह दुहान, साकिब अयूब, पल्लव सिंह और मंजरी जैसे उम्दा कलाकारों की अहम भूमिका है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN