Source :- Khabar Indiatv

Image Source : AP
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल और चीनी विदेश मंत्री वांग ही

भारत और पाकिस्तान बढ़ते सैन्य तनाव के बाद दोनों देश आपसी सहमति से सीजफायर पर सहमत हो गए थे। लेकिन सीजफायर के कुछ ही घंटे के बाद पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया। पाकिस्तान ने जम्मू और सांबा में ड्रोन से हमला किया। इसके बाद भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी मंसूबों को सफल नहीं होने दिया और सभी ड्रोन को नष्ट कर दिया। अब इसी बीच भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से बातचीत की है।

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल ने कहा ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले में भारतीय कर्मियों को गंभीर क्षति हुई है और इसी वजह से भारत ने आतंकवाद विरोधी कार्रवाई को अंजाम दिया। युद्ध भारत की च्वॉइस नहीं है। यह किसी के भी पक्ष के हित में नहीं है। भारत और पाकिस्तान संघर्ष विराम के लिए प्रतिबद्ध हैंऔर जल्द से जल्द क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बहाल करने के लिए तत्पर हैं।

चीन के विदेश मंत्री ने कहा कि चीन पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा करता है और सभी प्रकार के आतंकवाद का विरोध करता है। वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय स्थिति आपस में जुड़ी हुई है। एशियाई क्षेत्र में शांति और स्थिरता को हासिल करना मुश्किल है और इसे संजोकर रखना चाहिए। भारत और पाकिस्तान ऐसे पड़ोसी हैं जिन्हें दूर नहीं किया जा सकता है और दोनों चीन के पड़ोसी हैं। चीन आपके इस कथन की सराहना करता है कि युद्ध भारत की पसंद नहीं है और ईमानदारी से उम्मीद करता है कि भारत और पाकिस्तान शांत और संयमित रहेंगे। 

(खबर अपडेट हो रही है)

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS