Source :- KHABAR INDIATV
हैरी ब्रूक
England Cricket Team: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। अब इन दोनों सीरीज के लिए इंग्लैंड के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी हैरी ब्रूक को मिली है। वनडे स्क्वाड में कुल 16 प्लेयर्स को चांस मिला है।
जो रूट को भी मिला है चांस
इंग्लैंड क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और इसके बाद बाद ही जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ दी थी। अब उनकी निगाहें वनडे में अच्छा प्रदर्शन करने पर होंगी। इसी वजह से स्क्वाड में हैरी ब्रूक, बटलर, बेन डकेट और जो रूट जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को चांस मिला है। इन बल्लेबाजों को पास अनुभव है।
आदिल राशिद को भी मिली जगह
गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी जोफ्रा आर्चर निभाते हुए नजर आएंगे। उनका साथ देने के लिए टीम में ब्रायडन कार्से और जैमी ओवरटन को मौका मिला है। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी आदिल राशिद को दी गई है। राशिद वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं।
हैरी ब्रूक का होगा एग्जाम
हैरी ब्रूक की पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर यह पहली सीरीज होगी। इससे पहले वह इंग्लैंड के लिए पांच वनडे मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें से टीम ने दो जीते थे। वहीं तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी असली परीक्षा होगी।
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज 29 मई से 3 जून तक खेली जाएगी। वहीं भारत में इस दौरान आईपीएल 2025 खेला जा रहा होगा, जिसका फाइनल मुकाबला 3 जून को होगा। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रोबर्ट की (Robert Key) ने कहा कि आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने और खिलाड़ियों की वापसी की सुविधा प्रदान करने के लिए उत्सुक हैं, यदि वे वापस जाना चाहते हैं। एनओसी की समीक्षा की जा रही है। विशेष रूप से लिमिटेड ओवर्स की टीम के साथ किसी भी टकराव के संबंध में।
वनडे और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का स्क्वाड:
वनडे टीम: हैरी ब्रूक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ।
टी20 टीम: हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्से, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, ल्यूक वुड।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV