Source :- LIVE HINDUSTAN

OnePlus के नए स्मार्टफोन ने पहले सेल में ही बाजार में तहलका मचा दिया है। सेल शुरू होते ही ग्राहक इस फोन को खरीदने के लिए टूट पड़े। हम बात कर रहे हैं OnePlus 13T की। कंपनी ने बताया कि 10 मिनट के अंदर करीब 2300 करोड़ रुपये के फोन बिक गए।

OnePlus के नए स्मार्टफोन ने पहले सेल में ही बाजार में तहलका मचा दिया है। सेल शुरू होते ही ग्राहक इस फोन को खरीदने के लिए टूट पड़े। हम बात कर रहे हैं OnePlus 13T की। कंपनी ने 24 अप्रैल को चीन में इस फोन को लॉन्च किया था। फोन 30 अप्रैल को पहली बार खरीदने के लिए उपलब्ध हुआ। पहली सेल में ग्राहकों को रिस्पॉन्स देखकर खुद कंपनी भी हैरान रह गई। वनप्लस चीन के अध्यक्ष लुइस ली ने चीन में 13T के मजबूत शुरुआती प्रदर्शन पर प्रकाश डालते हुए एक अपडेट शेयर किया है। उन्होंने बताया कि 10 मिनट के अंदर करीब 2300 करोड़ रुपये के फोन बिक गए।

दो घंटे में पूरा हुआ सेल्स टारगेट

oneplus 13t sales record

लुइस ली के अनुसार, वनप्लस 13T ने अपनी पहली बिक्री के सिर्फ 10 मिनट के भीतर 200 मिलियन युआन (लगभग 2300 करोड़ रुपये) से ज्यादा का सेल्स रेवेन्यू हासिल किया। दो घंटे के भीतर, फोन ने कंपनी के फुल डे सेल्स टारगेट को पार कर लिया। ली ने कहा कि हाल के वर्षों में 3,000 युआन (~$410) और 4,000 युआन (~$550) के बीच लॉन्च किए गए सभी स्मार्टफोन में, 13T सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बन गया है। सरकारी सब्सिडी के बाद, फोन 2,899 युआन (~$400) जितनी कम कीमत पर उपलब्ध है, जो इसे चीनी बाजार में उपलब्ध अन्य कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप विकल्पों की तुलना में लगभग 800 युआन सस्ता बनाता है।

ये भी पढ़ें:आधी से भी कम कीमत में Google Pixel फोन, इस सेल में मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

इतनी है अलग-अलग वेरिएंट की कीमत

चीन में इसकी कीमत 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 3,399 युआन (करीब 39,600 रुपये), 12GB+512GB वेरिएंट के लिए 3,799 युआन (करीब 44,200 रुपये), 16GB+256GB वेरिएंट के लिए 3,599 युआन (करीब 41,900 रुपये), 16GB+512GB वेरिएंट के लिए 3,999 युआन (करीब 46,600 रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट के लिए 4,499 युआन (करीब 52,400 रुपये) है।

OnePlus 13T के बेसिक स्पेसिफिकेशन

वनप्लस 13T में 1.5K रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स HBM और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.32-इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले है। यह आंखों के आराम के लिए 3840 हर्ट्ज PWM डिमिंग को सपोर्ट करता है। फोन कलरओएस 15 पर बेस्ड एंड्रॉयड 15 पर चलता है और इसके लेफ्ट एज पर एक नया प्रेस करने योग्य हार्डवेयर बटन है।

ये भी पढ़ें:iPad और सैमसंग टैबलेट सस्ते में खरीदने का मौका, इस सेल में छप्परफाड़ डिस्काउंट
ये भी पढ़ें:iPad और सैमसंग टैबलेट सस्ते में खरीदने का मौका, इस सेल में छप्परफाड़ डिस्काउंट

फोन में LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया गया है। फोन में 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6260mAh की बैटरी शामिल है। कैमरा सेटअप में OIS के साथ 50-मेगापिक्सेल का सोनी IMX906 प्राइमरी सेंसर, OIS के साथ 50-मेगापिक्सेल का 2x टेलीफोटो लेंस और 16-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा शामिल है।

भारत आ रहा OnePlus 13s स्मार्टफोन

वनप्लस ने भारतीय बाजार के लिए वनप्लस 13s को टीज करना शुरू कर दिया है। इसमें 6.32 इंच का OLED डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट होगा। यह ब्लैक वेलवेट और पिंक सैटिन शेड्स में उपलब्ध होगा। समान स्पेसिफिकेशन और डिजाइन को देखते हुए, 13s 13T का एक रीजन स्पेसिफिक वेरिएंट प्रतीत होता है, संभवतः उत्तरी अमेरिका या यूरोपीय बाजारों में लॉन्च नहीं होगा।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN