Source :- LIVE HINDUSTAN

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर चल रही सेल में OnePlus 13R को खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन के साथ करीब 4000 रुपये के इयरबड्स फ्री मिल रहे हैं।

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर Great Summer Days Sale की शुरुआत हो गई है और इस दौरान ढेरों स्मार्टफोन्स को जबरदस्त डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। बढ़िया छूट का फायदा OnePlus 13R पर मिल रहा है। इस फोन को बैंक ऑफर्स के चलते ना सिर्फ सस्ते में ऑर्डर किया जा सकता है, बल्कि इसके साथ करीब 4000 रुपये कीमत के इयरबड्स भी एकदम फ्री में ऑफर किए जा रहे हैं।

OnePlus 13R को कंपनी ने खास OnePlus AI फीचर्स के साथ पेश किया है और इसमें इंटेलिजेंट सर्च फीचर मिलता है। डिवाइस में पावरफुल 6000mAh क्षमता वाली बैटरी मिलती है, जिससे बेहतरीन परफॉर्मेंस का फायदा लंबे वक्त तक मिलता रहे। कैमरा सेटअप में 50MP टेलीफोटो कैमरा सेंसर 2x ऑप्टिकल जूम और 4x लॉसलेस जूम के साथ दिया गया है। ऐसे में फोटोग्राफी के मामले में भी यह फोन दमदार है।

ये भी पढ़ें:Amazon Sale में बड़ा मौका, Smart TV केवल 5999 रुपये से शुरू; ये रहीं डील्स

OnePlus 13R के साथ इयरबड्स फ्री

सेल के दौरान डिवाइस के 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट को 42,998 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा बैंक ऑफर्स का पूरा फायदा मिले तो फोन की कीमत 39,999 रुपये रह जाएगी। ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए 40,500 रुपये तक की अधिकतम छूट का बेनिफिट ले सकते हैं। हालांकि, एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है।

Loading Suggestions…

OnePlus 13R को दो कलर ऑप्शंस- नेबुला नॉयर और एस्ट्रल ट्रेल में खरीदने का विकल्प दिया गया है। इसे खरीदने वाले ग्राहकों को सेल के दौरान 4,099 रुपये कीमत वाले OnePlus Buds 3 एकदम फ्री में दिए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:लेटेस्ट iPhone मॉडल्स हो गया सस्ता, मिल रही है 7000 रुपये से ज्यादा की बड़ी छूट

ऐसे हैं OnePlus 13R के स्पेसिफिकेशंस

प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है और 6.78 इंच का 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है, जिससे HDR10+ और Dolby Vision कंटेंट एक्सपीरियंस किया जा सकता है। कैमरा सेटअप में 50MP का Sony LYT-700 मुख्य सेंसर, 50MP टेलीफोटो लेंस (2x ऑप्टिकल ज़ूम) और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है।

सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह Android 15 बेस्ड OxygenOS 15 पर चलता है और कंपनी 4 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा करती है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN