Source :- LIVE HINDUSTAN
वनप्लस की वेबसाइट पर आपके लिए तगड़ा ऑफर है। इस ऑफर में आप नॉर्ड 4 और नॉर्ड CE 4 स्मार्टफोन को बेस्ट डील में खरीद सकते हैं। कंपनी की वेबसाइट पर ये फोन 2 हजार रुपये तक के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं।
वनप्लस का फोन लेने की सोच रहे हैं, तो कंपनी की वेबसाइट पर आपके लिए आपके लिए तगड़ी डील है। इस बंपर डील में आप कंपनी की नॉर्ड सीरीज के फोन- OnePlus Nord 4 और OnePlus Nord CE 4 को तगड़ी छूट के साथ खरीद सकते हैं। वनप्लस के ऑफिशियल ई-स्टोर पर ये दोनों फोन 2 हजार रुपये तक की छूट के साथ मिल रहे हैं। जियो प्लस पोस्टपेड प्लान्स के यूजर्स को इन फोन के साथ 2250 रुपये तक के बेनिफिट्स मिलेंगे। वनप्लस के इन फोन को आप आकर्षक नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन पर दी जा रही डील्स के बारे में।
वनप्लस नॉर्ड 4
8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत कंपनी की वेबसाइट पर 27,999 रुपये है। फोन पर 2 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट ICICI और RBL बैंक के कार्ड होल्डर्स के लिए है। जियो प्लस पोस्टपेड यूजर्स को प्लान के साथ 2250 रुपये तक का बेनिफिट मिलेगा। आप इस फोन को 9 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।
फीचर्स की बात करें, तो कंपनी इस फोन में 120Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह फोन स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेन 3 पर काम करता है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। फोन में लगी बैटरी 5500mAh की है, जो 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
वनप्लस नॉर्ड CE4
फोन का 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 22,999 रुपये का मिल रहा है। ICICI या RBL बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 1 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी इस फोन के साथ भी जियो प्लस पोस्टपेड प्लान्स के यूजर्स को 2250 रुपये तक के बेनिफिट दे रही है। आप इस फोन को तीन महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।
फीचर्स की बात करें, तो कंपनी इस फोन में 2412×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। फोन में आपको 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी देखने को मिलेगी।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN