Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 10, 2025, 08:49 IST

जावेद अख्तर भारत-पाकिस्तान तनाव पर प्रतिक्रिया मांगने पर नाराज हो गए. दिग्गज गीतकार ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया, जिससे नेटिजन्स भड़क गए. कई लोगों ने उन्हें पाकिस्तान का सपोर्टर बताया, …और पढ़ें

जावेद अख्तर ने भारत-पाकिस्तान तनाव पर बोलने से मना किया.

हाइलाइट्स

  • जावेद अख्तर ने भारत-पाक तनाव पर टिप्पणी से इनकार किया.
  • नेटिजन्स में जावेद के समर्थन और विरोध में बहस छिड़ी.
  • जावेद अख्तर का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ.

मुंबई. दिग्गज गीतकार और स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर फिर से नाराज हो गए. जब जावेद से भारत-पाकिस्तान तनाव पर प्रतिक्रिया देने के लिए कहा गया, तो वह पैपराजी पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि वह इस पर कुछ नहीं बोलना चाहते हैं. उनके इस वीडियो पर नेटिजंस में भी दो फाड़ हो गया है. कई लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं, तो कई लोग जावेद को पाकिस्तान का सपोर्टर बता रहे हैं. जावेद एक दिन पहले प्रदीप चंद्रा की फोटो एग्जिबिशन का उद्गघाटन करने पहुंचे थे. वह उद्घाटन के बाद बाहर निकल रहे थे, तो पैपराजी ने उन्हें घेर लिया.

फिल्मीमंत्रा ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके साथ कुछ और लोग भी है. वह अपनी गाड़ी के आने का इंतजार कर रहे हैं और जैसे ही उन्होंने कैमरा और बूम माइक देखा, वे आगे बढ़े. रिपोर्टर ने जावेद से ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान तनाव पर टिप्पणी लेने की कोशिश की.

‘आपके 2 घंटे बचे हैं… नसीरुद्दीन शाह की तरह चुप रहें’, पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने जावेद अख्तर को दी चेतावनी

इवेंट टीम ने पैपराजी को रोकने की कोशिश की और बताया कि जावेद अख्तर कुछ नहीं कहेंगे. रिपोर्टर ने जोर दिया, “ये (जावेद) कुछ कहना चाहते हैं.” लेकिन जावेद ने जवाब दिया, “मैं आपसे कुछ नहीं कहना चाहता.” जावेद के फिजिकल बिहेवियर भी पैपराजी के प्रति अग्रेसिव दिखा. यह वीडियो जल्द ही इंटरनेट पर वायरल हो गया और नेटिज़न्स जावेद के सपोर्ट और अगेनस्ट बोलने लगे.

कुछ नेटिजंस कर रहे जावेद अख्तर का सपोर्ट, तो किसी ने पाकिस्तान का दोस्त बताया

कई लोगों इसे जावेद अख्तर की प्राइवेसी में दखल देना बताया, तो कई लोगों ने अपमानजनक कमेंट्स किए. एक नेटिजन ने लिखा, “कर्म शब्दों से ज्यादा बोलते हैं. साबित हो गया!” एक अन्य ने लिखा, “शायद वह ठीक महसूस नहीं कर रहे हैं, सकारात्मक रहें” एक नेटिजन ने लिखा, “इनके पाकिस्तान से पुराने रिश्ते हैं .” एक इंटरनेट उपयोगकर्ता ने लिखा, “कृपया नफरत फैलाना बंद करें.” एक अन्य इंटरनेट उपयोगकर्ता ने लिखा, “सच्चाई सामने आई.”

जावेद अख्तर ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की अपील

बता दें, जावेद अख्तर ने हाल में ग्लोरियस महाराष्ट्र फेस्टिवल का उद्घाटन करते हुए पहलगाम टेरर अटैक पर कहा था,”यह पहली बार नहीं हुआ है, बल्कि कई बार हुआ है. मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि तत्काल कदम उठाएं. सीमा पर कुछ पटाखे नहीं चलेंगे. अब ठोस कदम उठाएं. कुछ ऐसा करें कि वहां के पागल सेना प्रमुख (पाकिस्तान) को याद रहे.”

About the Author

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

homeentertainment

Operation Sindoor पर नहीं बोले जावेद अख्तर, किसी ने कहा PAK सपोर्टर, तो…

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18