Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
ओटीटी पर रिलीज हुई ‘वेदुथलाई 2’

साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति की फिल्में और अभिनय दर्शकों को बेहद पसंद आती है। अपने दमदार अभिनय के दम पर वह साउथ ही नहीं हिंदी सिनेमा के दर्शकों के बीच भी कड़ी पकड़ बना चुके हैं। उनकी फिल्म ‘महाराजा’ तो चीन में ‘बाहुबली 2’ को पछाड़कर ‘दंगल’ के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इस बीच साउथ सुपरस्टार की एक और दमदार फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है, जिसका नाम है ‘वेदुथलाई 2’।

विजय सेतुपती की शानदार क्राइम थ्रिलर

जी हां, साउथ सुपरस्टार की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म बीते साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और खूब पसंद की गई। दक्षिण सिनेमा के फेमस निर्देशक वेत्रिमारण की इस फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया और इसी के साथ विजय सेतुपति के अभिनय की भी खूब चर्चा हुई। फैंस लंबे समय से इसकी ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे और अब इस फिल्म को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है।

ओटीटी पर रिलीज हुई वेदुथलाई 2

जी हां, मेकर्स ने वेदुथलाई 2 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया है और इस खबर ने फैंस को खुश कर दिया है। हालांकि, मेकर्स की ओर से फिल्म को रिलीज करने से पहले ना तो किसी तरह का हो-हल्ला हुआ और ना ही प्रमोशन, मेकर्स ने बस चुपके से फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी, जिसे अब जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। तो चलिए बताते हैं कि ये सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकती है।

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें वेदुथलाई 2

महाराजा जैसी शानदार फिल्म देने वाले विजय सेतुपति की ये फिल्म 2023 में रिलीज हुई ‘विदुथलाई’ का सीक्वल है, जो एक पॉलिटिकल क्राइम थ्रिलर है। फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और अब ओटीटी पर भी सुर्खियां बटोर रही हैं। अगर आप ये फिल्म देखना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर इसे देख सकते हैं।

SOURCE : KHABAR INDIATV