Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
ओटीटी रिलीज

ओटीटी पर इस हफ्ते एंटरटेनमेंट के पिटारे से 9 नई फिल्‍में और वेब सीरीज रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मई महीने के पहले वीकेंड में जहां नवाजुद्दीन सिद्दीकी ‘कॉस्टाओ’ दस्तक देने वाली है तो वहीं निमरत कौर, रिद्ध‍ि डोगरा ‘कुल: द लीगेसी ऑफ द रायसिंह्स’ आ रही हैं। इतना ही नहीं अप्रैल महीने के इस आख‍िरी हफ्ते में भी बहुत कुछ मजेदार देखने को मिलने वाला है। इन नई फिल्मों और सीरीज को आप घर बैठे आराम से बिंज वॉच कर सकते हैं। यहां देखें नई ओटीटी रिलीज की लिस्ट।

द इटर्नॉट

रिलीज डेट: 30 अप्रैल 2025
ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

‘द इटर्नॉट’ अर्जेंटीना की कॉमिक बुक पर बनी साइंस फिक्शन सीरीज है। इसमें ब्यूनस आयर्स में एलियन इनवेजन के खिलाफ सर्वाइवर्स के साथ लड़ाई को पेश किया गया है। इस सीरीज में आपको टाइम ट्रैवल और थ्रिलर साथ में देखने को मिलने वाला है।

अनदर सिंपल फेवर
रिलीज डेट: 1 मई 2025
ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो

साल 2018 में रिलीज हुई ‘ए सिंपल फेवर’ की सीक्‍वल फिल्‍म ‘अनोदर सिंपल फेवर’ एक दिलचस्‍प ब्‍लैक कॉमेडी मिस्‍ट्री है। अन्ना केंड्रिक और ब्लेक लाइवली की डार्क कॉमेडी थ्रिलर इटली में शादी के दौरान हुए मर्डर पर बेस्ड है।

कॉस्टाओ
रिलीज डेट: 1 मई 2025
ओटीटी प्लेटफॉर्म: जी5

1990 के गोवा में सेट ये फिल्म एक कस्टम्स ऑफिसर कॉस्टाओ की कहानी है जो ड्रग लॉर्ड को मारने के बाद फंस जाता है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी कस्टम ऑफिसर के किरदार में खतरनाक एक्शन करते दिखाई देने वाले हैं।

एक्‍सटेरिटोरियल
रिलीज डेट: 30 अप्रैल 2025
ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

ये एक जर्मन थ्रिलर फिल्‍म है, जिसमें जीन गौर्साड ने सारा की भूमिका निभाई है। वह एक एक्‍स स्‍पेशल फोर्स ऑपरेटिव है।

ब्रोमांस
रिलीज डेट: 1 मई 2025
ओटीटी प्लेटफॉर्म: सोनी लिव

मलयालम सिनेमा की दमदार एडवेंचर कॉमेडी ‘ब्रोमांस’ रिलीज हो रही है। कहानी बिंटो (मैथ्यू थॉमस) के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक जेन जी कंटेंट क्रिएटर है। इसमें अर्जुन अशोकन, महिमा नांबियार, संगीत प्रताप और कलाभवन शाजोन है।

ब्‍लैक व्‍हाईट एंड ग्रे- लव किल्‍स
रिलीज डेट: 2 मई 2025
ओटीटी प्लेटफॉर्म: सोनी लिव

यह 6 एपिसोड की एक डॉक्यू-ड्रामा सीरीज है जो खोजी पत्रकार डेनियल गैरी के काम को दिखाती है। इस सीरीज में तिग्मांशु धूलिया, मयूर मोरे और पलक जायसवाल जैसे कलाकार हैं।

कुल
रिलीज डेट: 2 मई 2025
ओटीटी प्लेटफॉर्म: जियोहॉटस्टार

निमरत कौर और रिद्धि डोगरा की ये थ्रिलर सीरीज शाही परिवार में हत्या के बाद सत्ता की जंग को दिखाती है। निमरत कौर सीरीज में इंदिरानी की भूमिका में हैं। जबकि रिद्ध‍ि डोगरा और अमोल पाराशर प्रतिद्वंद्वी उत्तराधिकारी हैं।

द लिगेसी ऑफ द रायसिंग्स
रिलीज डेट: 1 मई 2025
ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

एक महिला की फर्जी पहचान और क्राइम की सच्ची कहानी पर बेस्ड है। इस क्राइम डॉक्यूमेंट्री में भरपूर सस्पेंस देखने को मिलने वाला है।

रोबिनहुड
रिलीज डेट: 1 मई 2025
ओटीटी प्लेटफॉर्म: जी5

नितिन और श्रीलीला की तेलुगु एक्शन-रोमांस सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर धमाका करने को तैयार है। इसे वेंकी कुदुमुला ने लिखा और निर्देशित किया है और मैथरी मूवी मेकर्स ने इसका निर्माण किया है।

SOURCE : KHABAR INDIATV