Source :- Khabar Indiatv

Image Source : INDIA TV
जिपलाइन ऑपरेटर मुजम्मिल के पिता अब्दुल हाफिज।

पहलगाम आतंकी हमले का कल सबसे लेटेस्ट वीडियो सामने आया जिसमें एक ज़िप लाइन ऑपरेटर हमले के दौरान धार्मिक नारे लगाते देखा गया। इस वीडियो के सामने आने के बाद NIA की टीम ने उससे पूछताछ की। अहमदाबाद के ऋषि भट्ट जिप लाइन एडवेंचर का लुत्फ उठा रहे थे तभी जिप लाइन ऑपरेटर मुजम्मिल ने नीचे देखा तो गोलियां चल रही थीं। इस दौरान मुजम्मिल ने धार्मिक नारे लगाए थे और ऋषि भट्ट को जिप राइडिंग में भेज दिया। ऋषि काफी देर तक कुछ समझ नहीं सके थे। लेकिन जब उनकी पत्नी चिल्लाने लगी तब उन्हें आतंकी हमले का पता चला और वो वहां से अपनी पत्नी और बेटे को लेकर भाग गए।

मेरे बेटे का हमले से कोई कनेक्शन नहीं- अब्दुल हाफिज

इस बीच जिप लाइन ऑपरेटर के पिता का बड़ा बयान सामने आया है। मुजम्मिल के पिता अब्दुल हाफिज ने कहा है कि हम जब खाना भी खाते हैं तो अल्लाह का नाम लेते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस मुजम्मिल को पूछताछ के लिए ले गई थी लेकिन इस आतंकी हमले से मेरे बेटे का कोई कनेक्शन नहीं है। अब्दुल हाफिज ने कहा, ”हम जब खाना भी खाते है तो हम अल्लाह हू अकबर बोलते है। ये हमरा लड़का है… हम पहले घोड़ा चलाते थे।”

देखें वीडियो-

वीडियो में धार्मिक नारे लगा रहा है ऑपरेटर मुजम्मिल

पहलगाम हमले के नए वीडियो में आतंकी हमले का खौफनाक मंजर साफ-साफ दिखाई दे रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पहलगाम हमले की जांच कर रही NIA ने जिप लाइन ऑपरेटर मुजम्मिल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। ये जिप लाइन ऑपरेटर इस वीडियो में धार्मिक नारे लगाते हुए दिखाई दे रहा है। मुजम्मिल के पिता अब्दुल हाफिज ने इसे लेकर कहा है कि हम जब भी खाना खाते हैं तो अल्लाह हू अकबर बोलते हैं। हालांकि जो वीडियो सामने आया है उसमें खाना कहीं दिखाई नहीं दे रहा और मुजम्मिल जिप लाइन से एक शख्स को नीचे भेज रहा है।

pahalgam terror attack

Image Source : INDIA TV

आतंकी हमले के चश्मदीद ऋषि भट्ट और जिपलाइन ऑपरेटर मुजम्मिल।

20 सेकंड बाद हुआ आतंकी हमले का एहसास

इससे पहले अहमदाबाद से आए पर्यटक ऋषि भट्ट घटना को याद करते हुए कहा था, ‘जब मैं ज़िपलाइनिंग कर रहा था, तभी गोलीबारी शुरू हो गई। मुझे करीब 20 सेकंड तक इसका अहसास नहीं हुआ। मुझे अचानक लगा कि गोलीबारी शुरू हो गई है और जमीन पर मौजूद लोग मारे जा रहे हैं। मैंने देखा कि 5-6 लोगों को गोली लग गई है। करीब 20 सेकंड बाद मुझे एहसास हुआ कि यह एक आतंकवादी हमला था।’

यह भी पढ़ें-

पहलगाम हमले में पाकिस्तान के खिलाफ सबूत मिला, पाक सेना का पैरा कमांडो निकला नरसंहार में शामिल आतंकी

ओवैसी ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को बताया जोकर, पहलगाम पर की थी टिप्पणी, देखें VIDEO

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS