Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
पहलगाम आतंकी हमले पर सेलेब्स ने जताया दुख

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को दोपहर करीब 2:30 बजे आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल पर नागरिकों पर गोलीबारी की। इस हमले में 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना को हाल के वर्षों में नागरिकों पर किए गए किसी भी हमले से कहीं ज्यादा बड़ा बताया है। हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की खबर सुनकर भयभीत हूं। इस तरह से निर्दोष लोगों की हत्या करना सरासर दुष्टता है। उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं।’ वहीं अब कई मशहूर हस्तियों ने हाल ही में हुए आतंकी हमले के खिलाफ आवाज उठाई है और इस घटना की कड़ी निंदा की है।

पहलगाम आतंकी हमले पर बॉलीवुड सेलेब्स का रिएक्शन

ये दुखद खबर जानने के बाद, सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाई। सोनू सूद ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। सभ्य दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए और यह कृत्य अस्वीकार्य है। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और जो घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ओम साईं राम’

तुषार कपूर ने लिखा, ‘पहलगाम में हुए नृशंस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं, भारत कायरों को मुंहतोड़ जवाब देगा! जो लोग भारत के उत्थान से डरते हैं, उन्हें हमेशा की तरह मुंह की खानी पड़ेगी! घायलों और मारे गए लोगों के परिवारों के लिए प्रार्थना! #पहलगाम’

सरकार से कार्रवाई करने का अनुरोध करते हुए, संजय दत्त ने लिखा, ‘उन्होंने हमारे लोगों को बेरहमी से मार डाला। इसे माफ नहीं किया जा सकता, इन आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि हम चुप नहीं बैठेंगे। हमें जवाबी कार्रवाई करने की जरूरत है, मैं हमारे प्रधानमंत्री @narendramodi जी, गृह मंत्री @AmitShah जी और रक्षा मंत्री @rajnathsingh जी से अनुरोध करता हूं कि उन्हें वह दिया जाए जिसके वे हकदार हैं।’

विवेक ओबेरॉय ने भी एक्स पर ट्वीट कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की, ‘आज दुख की छाया भारी पड़ रही है क्योंकि कश्मीर में हुए भयानक आतंकी हमले की खबर ने हमारे दिलों को तोड़ दिया है। उन सभी परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और प्रार्थनाएं भेज रहा हूं, जिन्होंने दुखद रूप से अपने प्रियजनों को खो दिया है। अब, पहले से कहीं ज्यादा, दुनिया को इस तरह की नफरत के खिलाफ एकजुट होना चाहिए, ताकत, इलाज और स्थायी शांति के लिए प्रयास करना चाहिए। #PeaceNotTerror’

अनुपम खेर ने खबर पढ़ने के बाद एक भावनात्मक वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘गलत…गलत…गलत!!! पहलगाम हत्याकांड!! आज शब्द नपुंसक हैं!! #पहलगाम।’

आतंकी हमले की खबर देखकर एक्ट्रेस भाग्यश्री टूट गई हैं। उन्होंने लिखा, ‘बेगुनाह लोगों की जान चली गई! कश्मीर में आतंकवादियों ने जो किया है, उसे देखकर मैं टूट गई हूं। हम भारतीय प्रधानमंत्री से आग्रह करते हैं कि वे इस जघन्य कृत्य को अंजाम देने वालों को न्याय के कटघरे में खड़ा करें। @PMOIndia #Kashmir’

रणवीन टंडन आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्तब्ध और क्रोधित हैं। उन्होंने लिखा, ‘ओम शांति। संवेदनाएं। दुख व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। पीड़ितों के लिए प्रार्थना और शक्ति मांग सकती हूं। अब समय आ गया है कि हम सभी छोटी-मोटी अंदरूनी लड़ाइयों को छोड़कर एकजुट हों और असली दुश्मन को पहचानें।’

फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, ‘हे भगवान। हे भगवान। हे भगवान। इस अमानवीय त्रासदी के बारे में जानने के लिए अभी-अभी शिकागो पहुंचा हूं। मुझे लंबे समय से इसका डर था। मैं हमेशा से कहता रहा हूं – कश्मीर में शांति नहीं थी, यह एक रणनीतिक चुप्पी थी। मैं @AmitShah जी से आग्रह करता हूं कि वे कश्मीर और बंगाल दोनों को तुरंत सुरक्षित करें, इससे पहले कि कोई और त्रासदी सामने आए। मैं उनकी चाल जानता हूं।’

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV