Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
पाकिस्तानी स्पिनर

PAK vs WI, 1st Test: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच मुल्तान में खेला गया 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच महज 3 दिन के भीतर खत्म हो गया। पाकिस्तान ने मुल्तान टेस्ट में तीसरे दिन वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में महज 127 रनों पर ढेर करते हुए पहला टेस्ट मैच 127 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया। इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में पाकिस्तान की स्पिन तिकड़ी ने गेंद से कहर बरपाते हुए सभी 20 विकेट अपने नाम किए। पहली पारी में स्पिनर साजिद खान ने 4 और नोमान अली ने 5 विकेट अपनी झोली में किए जबकि 1 विकेट अबरार अहमद को मिला। वहीं, दूसरी पारी में साजिद खान 5 और अबरार अहमद को 4 विकेट मिले। नोमान अली को एक सफलता मिली। इस तरह तीनों स्पिनर सभी 20 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। पाकिस्तान का तेज गेंदबाज एक भी विकेट नहीं चटका सका। 

पिछले 3 घरेलू टेस्ट में स्पिनरों ने ढाया कहर

यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के स्पिनरों ने कमाल करते हुए सभी 20 के 20 विकेट एक टेस्ट मैच में चटकाने का कारनामा किया है। पाकिस्तान के स्पिनरों ने अपने घर में खेले पिछले 2 टेस्ट मैचों में भी यही कारनामा किया था। यानी घर में खेले गए पिछले 3 टेस्ट मैचों में सभी 60 विकेट पाकिस्तान के स्पिनरों ने चटकाएं हैं। पाकिस्तान का तेज गेंदबाज पिछले 3 घरेलू टेस्ट मैचों में एक भी विकेट नहीं चटका सकता है। इससे पाकिस्तानी स्पिनरों के दबदबे का अंदाजा लगाया जा सकता है। यानी जो पाकिस्तान की टीम अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जानी जाती थी, अब उसकी पहचान स्पिनरों से होती नजर आ रही है। 

ऐसा रहा मैच का हाल

पाकिस्तान के स्पिनर ही नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के स्पिनर ने भी पहले टेस्ट में कमाल किया। वेस्टइंडीज के स्पिनर जोमेल वारिकन ने पहली पारी में 3 विकेट चटकाए लेकिन दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर पाकिस्तान को 157 रनों पर ढेर करने में अहम रोल अदा किया। इस तरह जोमेल वारिकन पाकिस्तान के खिलाफ उसी के घर में टेस्ट में 7 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले स्पिन गेंदबाज बन गए। वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 137 रन ही बना सकी और फिर 251 रनों के लक्ष्य के जवाब में सिर्फ 123 रनों पर ढेर हो गई। 

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV