Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : AP
PBKS vs DC

आईपीएल 2025 के 66वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने थी। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से अपने नाम किया। दिल्ली के लिए यह इस सीजन का आखिरी मैच था, जहां उन्होंने जीत दर्ज की। पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली की टीम ने 3 गेंद रहते लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

अय्यर और स्टोइनिस ने पंजाब के लिए की शानदार बैटिंग

मुकाबले की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले पंजाब किंग्स को आमंत्रित किया। पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही, प्रियांश आर्या 6 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद जोश इंगलिस और प्रभसिमरन के बीच दूसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी हुई। इस पार्टनरशिप को विपरज निगम ने तोड़ा। उन्होंने इंगलिस (32) और प्रभसिमरन (28) दोनों को आउट किया। इसके बाद पंजाब का मिडिल ऑर्डर इस मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहा। कप्तान श्रेयस एक छोर पर डटे रहे और लगातार रन बनाते रहे, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला। अय्यर 34 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। एक समय इस मैच में पंजाब का 200 तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था लेकिन अंत में मार्कस स्टोइनिस ने 16 गेंदों में नाबाद 41 रनों की पारी खेलकर टीम को 206 के स्कोर तक पहुंचाया। दिल्ली की तरफ से सबसे सफल बल्लेबाज मुस्तफिजुर रहमान रहे, उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए।

रिजवी और नायर ने दिलाई दिल्ली को दमदार जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को उनके सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 55 रनों की पपार्टनरशिप हुई। राहुक 21 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए। फाफ ने 15 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली। आईपीएल में डेब्यू कर रहे सेदिकुल्लाह अटल 16 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 22 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके बाद समीर रिजवी और करुण नायर के बीच 62 रनों की साझेदारी हुई। नायर इस मैच में अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन वो अर्धशतक लगाने से चूक गए। उन्होंने 27 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली। दिल्ली को आखिरी दो ओवर में 22 रन की जरूरत थी, जो मॉडर्न डे क्रिकेट में उतना मुश्किल नहीं है। स्टब्स और रिजवी की जोड़ी ने आसानी से दिल्ली को जीत दिला दी। समीर रिजवी 25 गेंदों में 58 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं 14 गेंदों में 18 रनों की अच्छी पारी खेली।

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV