Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : AP
दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक लंबे अरसे की निराशा के बाद पंजाब किंग्स इस बार अपने प्रदर्शन से नई इबारत लिखने के करीब है। शनिवार को उसका मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा और टीम की नज़रें 11 साल बाद पहली बार पाइंट्स टेबल में टॉप-2 में जगह बनाने पर टिकी होंगी। इससे पहले साल 2014 में पंजाब की टीम लीग स्टेज में पहले स्थान पर रही थी, लेकिन फाइनल में खिताब अपने नाम करने से चूक गई थी। 18 साल के IPL इतिहास में पंजाब तीसरी बार प्लेऑफ में पहुंची है। 

इस सीजन में शानदार लय में नजर आ रही पंजाब की टीम का लक्ष्य इस बार सिर्फ टॉप-2 में पहुंचना ही नहीं, बल्कि खिताब जीतने भी है। टीम का आत्मविश्वास भी 7वें आसमान पर है, क्योंकि टीम के चार अहम विदेशी खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस, जोश इंगलिस, आरोन हार्डी और काइल जैमीसन हाल ही में टीम से जुड़ गए। भारत-पाकिस्तान सीमा विवाद के चलते जब टूर्नामेंट एक हफ्ते के लिए स्थगित किया गया था, तब ये खिलाड़ी स्वदेश लौट गए थे। टूर्नामेंट के दोबारा शुरू होते ही पंजाब ने अपने विदेशी खिलाड़ियों को वापस बुला लिया है।

दूसरी तरफ, प्लेऑफ की रेस बाहर हो चुकी दिल्ली कैपिटल्स अपना 14वां लीग स्टेज मैच खेलने उतरेगी। अक्षर पटेल की टीम इस मैच में जीत के साथ सीजन का समापन करना चाहेगी। टीम फिलहाल 13 मैचों में 13 पॉइंट के साथ पॉइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर है। 

PBKS vs DC मैच डिटेल्स 

  • मैच नंबर: पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 66वां मैच 
  • तारीख: 24 मई 2025
  • दिन: शनिवार
  • समय: शाम 07:30 बजे
  • टॉस: शाम 07:00 बजे
  • वेन्यू: सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
  • कहां देखें: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
  • लाइव स्ट्रीमिंग: जियो हॉटस्टार 

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: प्रभसिमरन सिंह (विकेट कीपर), प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को येनसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: फॉफ डुप्लेसिस, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, मुस्तफिजुर रहमान। 

PBKS vs DC Dream11 प्रिडिक्शन 

  • विकेटकीपर: जोश इंग्लिस, प्रभसिमरन सिंह
  • बल्लेबाज: केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस
  • ऑलराउंडर: अक्षर पटेल
  • गेंदबाज: कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

कप्तान: श्रेयस अय्यर, उपकप्तान: प्रियांश आर्य

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV