Source :- KHABAR INDIATV
सवाई मानसिंह स्टेडियम
आईपीएल 2025 के 69वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। वैसे तो दोनों ही टीमें इस सीजन के प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी हैं लेकिन फिर भी ये मैच जीतना इनके लिए बेहद जरूरी है। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में रहेगी और उन्हें क्वालीफायर-1 खेलने का मौका मिलेगा। इस बीच आइए हम आपको बताते हैं कि PBKS vs MI मैच के दौरान जयपुर की पिच का मिजाज कैसा रहेगा।
PBKS vs MI: सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच की बात करें तो वह आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। इस पिच पर बैटिंग करना आसान होता है। पहले बल्लेबाजी करते हुए यहां 170 से 180 रन का स्कोर अच्छा माना जाता है, लेकिन पिछले कुछ मैचों में यहां हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। पिछले मैच में दोनों टीमों ने 200 से ज्यादा रन बनाए थे। इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। अगर इस मैच के दौरान ओस गिरने की संभावना रहती है तो फिर टॉस की भूमिका काफी अहम हो जाएगी। अब देखना ये होगा कि टॉस जीतकर यहां कप्तान क्या चुनते हैं।
सवाई मानसिंह स्टेडियम के आईपीएल स्टैट्स
आईपीएल में अब तक जयपुर के इस मैदान पर कुल 63 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 23 तो दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने 40 मुकाबले जीते हैं। जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी कर सकती है। इस मैदान पर हाईएस्ट टोटल बनाने का रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के नाम है। उन्होंने इसी सीजन में राजस्थान के खिलाफ 219 रन बनाए थे। लोएस्ट टीम का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के नाम। 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एक मैच में RR 59 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।
यह भी पढ़ें
जाते-जाते ये शर्मनाक रिकॉर्ड बना गई KKR, हैदराबाद ने एकतरफा अंदाज में जीता मुकाबला
ध्वस्त हुआ ट्रेविस हेड का कीर्तिमान, इस बल्लेबाज ने सिर्फ इतनी गेंदों में ही जड़ा शतक; लगाए 9 छक्के
SOURCE : KHABAR INDIAN TV