Source :- KHABAR INDIATV
पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
PBKS vs RCB Match Prediction: पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2025 में अपना अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के खिलाफ 20 अप्रैल को अपने होम ग्राउंड चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेलेगी। दोनों ही टीमें एक-दूसरे के खिलाफ इस सीजन दूसरा मुकाबला खेल रही है, जिसमें पिछले मैच को पंजाब किंग्स की टीम ने 5 विकेट से अपने नाम किया था। पंजाब किंग्स की टीम का इस सीजन शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 7 में से 5 मुकाबलों को अपने नाम किया है। वहीं दूसरी तरफ आरसीबी की टीम जिसको अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था वह 7 मैच खेलने के बाद 4 मुकाबलों को अपने नाम करने में कामयाब हुई हैं। ऐसे में इस मुकाबले पर सभी की नजरें रहने वाली हैं।
मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
चंडीगढ़ के मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो पिछले मुकाबले में यहां पर 112 रनों का टारगेट भी नहीं चेज हुआ था। ऐसे में यदि उसी पिच पर फिर से मैच खेला जाता है तो बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल काम हो सकता है। हालांकि यदि किसी दूसरी पिच पर मैच खेला जाता है तो वह बल्लेबाजी के लिए थोड़ा बेहतर हो सकती है, जिसमें गेंदबाजों के लिए रन रोकना थोड़ा मुश्किल काम हो सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स – प्रियांश आर्य, नेहल वढेरा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसेन, हरप्रीत बराड़, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।
युजवेंद्र चहल और विराट कोहली के प्रदर्शन पर रहेगी सभी की नजरें
इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो उसमें पंजाब किंग्स टीम के लिए युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन काफी अहम रहने वाला है, पिछले 2 मैचों में चहल ने गेंद से टीम के लिए अहम विकेट भी हासिल किए हैं, ऐसे में आरसीबी के खिलाफ इस मुकाबले में भी वह ऐसा ही कुछ करने का प्रयास करेंगे। वहीं दूसरी तरह आरसीबी की टीम के लिए विराट कोहली का प्रदर्शन अहम रहने वाला है क्योंकि पिछले मैच में वह सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में इस मुकाबले में उनके बल्ला चलना आरसीबी की टीम के लिए काफी अहम रहने वाला है।
कौन सी टीम इस मुकाबले को कर सकती है अपने नाम
इस मैच के परिणाम को लेकर बात की जाए तो उसमें साफतौर पर पंजाब किंग्स की टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है, जिसमें हेड टू हेड में जहां उनका रिकॉर्ड बेहतर है तो वहीं पिछले मैच में वह आरसीबी को मात देने में भी कामयाब हुए थे। इस मैच में टॉस और पिच दोनों की भूमिका अहम रहेगी। पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच अब तक 34 मैच खेले गए हैं, जिसमें से पंजाब की टीम 18 मुकाबले जीतने में कामयाब हुई है तो वहीं आरसीबी ने 16 मैच जीते हैं।
ये भी पढ़ें
केएल राहुल ने IPL में पूरा किया खास दोहरा शतक, बने ऐसा करने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी
टीम इंडिया से हुई छुट्टी तो अभिषेक नायर ने की घर वापसी, फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर किया ऐलान
SOURCE : KHABAR INDIAN TV