Source :- Khabar Indiatv

Image Source : PTI
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ भारत दौरे पर आए हैं। उनके साथ उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा चिलुकुरी और तीन बच्चे आए हैं। अपने दौरे के दौरान जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। भारत की पहली आधिकारिक यात्रा पर आए जेडी वेंस ने भारतीय संस्कृति, इतिहास और भविष्य के प्रति देश की प्रतिबद्धता की सराहना की। जेडी वेंस ने पीएम मोदी के नेतृत्व और भारत की प्रगति को लेकर प्रशंसा जताई।

जेडी वेंस ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान ओवल ऑफिस में आने वाले पहले नेताओं में से थे। प्रधानमंत्री मोदी अपने विश्वास, अपने लोगों और अपने देश के प्रति अपनी निष्ठा के कारण जबरदस्त वफादारी प्रेरित करते हैं।”

“पीएम मोदी सख्त वार्ताकार हैं, इसलिए…”

उन्होंने कहा, “अब, मेरा मानना ​​है कि हमारे देशों के पास एक दूसरे को देने के लिए बहुत कुछ है, इसीलिए हम अपने संबंधों को मजबूत करने के लिए भागीदार के रूप में अमेरिका आते हैं और हम यहां। राष्ट्रपति ट्रंप और मैं जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी एक सख्त वार्ताकार हैं। वे बहुत ही मुश्किल मोल-तोल करते हैं। यही कारण है कि मैं उनका सम्मान करता हूं। मोदी दुनिया के सबसे पॉप्युलर लीडर हैं। उनकी लोकप्रियता देखकर रश्क होता है। प्रधानमंत्री मोदी 21वीं सदी को मानव इतिहास की सबसे बेहतरीन सदी बनाएंगे। आइये हम सब मिलकर यह काम करें।”

उन्होंने आगे कहा, “हम प्रधानमंत्री मोदी के आतिथ्य के लिए बहुत आभारी हैं और इस पहले यात्रा में मुझे और मेरे परिवार को जिस तरह से भारत में स्वागत किया गया, वह अविस्मरणीय है। यह मेरी पत्नी के माता-पिता के जन्मस्थान का दौरा है और मेरी पत्नी यहां की एक छोटी सी सेलिब्रिटी बन चुकी हैं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से परिवार संग मिले जेडी वेंस

Image Source : PTI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से परिवार संग मिले जेडी वेंस

पीएम मोदी के आवास पर बिताए वक्त को बताया खास

वेंस ने अपनी भारत यात्रा के अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि वह भारत के ऐतिहासिक मंदिरों और वास्तुकला से बहुत प्रभावित हुए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर बिताए गए वक्त और वहां अपने परिवार के साथ मिले स्वागत को भी खास बताया। उन्होंने कहा कि भारत के प्राचीन सौंदर्य और समृद्ध इतिहास के साथ-साथ यहां के लोगों का भविष्य की ओर केंद्रित दृष्टिकोण भी बहुत प्रेरणादायक है। भारत में एक ऊर्जा और उत्साह है, जो अन्य देशों में देखने को नहीं मिलता। यहां की संस्कृति और परंपराओं के साथ-साथ भविष्य की ओर बढ़ने की भावना साफ नजर आती है।

“कुछ पश्चिमी देश भविष्य को लेकर डर से ग्रस्त हैं”

उन्होंने पश्चिमी देशों की स्थिति की आलोचना करते हुए कहा, “वहीं, कुछ पश्चिमी देशों में नेतृत्व वर्ग खुद में संकोच और भविष्य को लेकर डर से ग्रस्त हैं। वे मानते हैं कि मानवता जल्द ही विनाश के कगार पर होगी, क्योंकि हम अधिक ऊर्जा का उपयोग कर रहे हैं या बहुत सारे बच्चे पैदा कर रहे हैं।” वेंस ने अमेरिका के दृष्टिकोण को स्पष्ट करते हुए कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप इन विफल विचारों को नकारते हैं। वह भविष्य को बनाने में विश्वास रखते हैं और अपने साझेदारों के साथ मिलकर एक उज्जवल और समृद्ध भविष्य की दिशा में काम करना चाहते हैं।”

आखिर में अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने कहा, “मुझे विश्वास है कि हम सभी का सबसे गहरा कर्तव्य यह है कि हम अगली पीढ़ी के लिए एक बेहतर समाज छोड़कर जाएं। यही वह दुनिया है जिसे अमेरिका आपके साथ मिलकर बनाना चाहता है, एक ऐसी दुनिया जो निरंतर नवाचार करती हो और लोगों को एक साथ जोड़कर साझा लक्ष्यों की ओर बढ़ने में मदद करे।”

ये भी पढ़ें-

रिटायर्ड DGP मर्डर केस में बड़ा खुलासा, पत्नी 5 दिनों से गुगल पर हत्या की तरकीब कर रही थी सर्च

VIDEO: PM मोदी के जेद्दा पहुंचते ही सऊदी अरब में गूंजा ‘ऐ वतन…’ गाना

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS