Source :- LIVE HINDUSTAN

7550mAh बैटरी वाला Poco फोन जल्द भारत में एंट्री कर सकता है। पॉपुलर टेक लीकर के अनुसार, Poco F7 को मई के आखिरी हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। Poco F7 को Redmi Turbo 4 Pro का रीब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 07:37 AM
share Share
Follow Us on
Poco का अब तक का सबसे पावरफुल फोन अगले महीने भारत में हो सकता लॉन्च, 7550mAh बैटरी से है लैस

चीन की टेक कंपनी Xiaomi जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Poco F7 लॉन्च करने की तैयारी में है। यह फोन हाल ही में चीन में लॉन्च हुए Redmi Turbo 4 Pro का रीब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है। पॉपुलर टेक लीकर योगेश बरार के अनुसार, Poco F7 को मई के आखिरी हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अभी तक इसके भारत में लॉन्च होने से जुड़ी किसी भी डिटेल का खुलासा कंपनी ने नहीं किया है। लेकिन भारत को पहला देश माना जा रहा है जहां यह फोन सबसे पहले दस्तक दे सकता है। इसके साथ ही Poco F7 Ultra के भी साथ इसी के साथ लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Poco F7 को Redmi Turbo 4 Pro का रीब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है। Redmi Turbo 4 Pro आज चीन में लॉन्च होने वाला है, लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन पहले ही लीक हो चुके हैं। अगर यह फोन Redmi Turbo 4 Pro का रीब्रांडेड वर्जन हुआ तो Poco F7 में मिलेंगे ये फीचर्स:

ये भी पढ़ें:सिर्फ ₹345 से शुरू हैं 60 दिन की वैलिडिटी वाले Plans, रोज अनलिमिटेड डेटा और कॉल

Poco F7 के संभावित फीचर्स

पोको के इस स्मार्टफोन में 6.83 इंच का फ्लैट OLED LTPS डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन (2800 x 1280 पिक्सल) होगा। फोन के फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा और रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP का सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलने की उम्मीद है।

फोन में Snapdragon 8s Gen 4 (SM8735) प्रोसेसर हो सकता है, जो हाई-परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी दोनों के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही यह 16GB तक की RAM और 1TB तक का UFS 4.0 स्टोरेज के साथ भी आ सकता है।

फोन में 7550mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम और Xiaomi के नए HyperOS 2.0 पर चलेगा।

इसके साथ ही Poco F7 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, मेटल मिड-फ्रेम, IR ब्लास्टर, IP68/IP69 रेटेड वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस जैसे फीचर्स मिलने की भी उम्मीद है। Xiaomi की यह नई पेशकश मिड सेगमेंट में मार्केट में दस्तक दे सकती है।

ये भी पढ़ें:सीधे ₹5694 सस्ता मिल रहा Samsung का 50MP नो-शेक कैमरा, 2 दिन चलने वाला 5G फोन

SOURCE : LIVE HINDUSTAN