Source :- LIVE HINDUSTAN

चाइनीज टेक कंपनी पोको की ओर से ग्लोबल मार्केट में जल्द Poco F7 लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस में 7550mAh बैटरी मिल सकती है और इसके की-फीचर्स सामने आ गए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
Poco F7 में मिलेगी 7550mAh बैटरी, लॉन्च से पहले हो गया इन फीचर्स का खुलासा

चाइनीज टेक ब्रैंड Poco के नए स्मार्टफोन Poco F7 को बीते दिनों US फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन (FCC) की वेबसाइट पर देखा गया था, जिसके बाद से संकेत मिल रहे हैं इस फोन को जल्द लॉन्च किया जाएगा। कयास लग रहे हैं कि अगले कुछ सप्ताह में यह फोन भारत समेत ग्लोबल मार्केट का हिस्सा बनेगा। कंपनी ने इससे पहले चीन में Poco F7 Pro और Poco F7 Ultra लॉन्च किए हैं।

नए डिवाइसेज को चीन के बाद भारत में नहीं लॉन्च किया गया है। हालांकि, अब कंपनी Redmi Turbo 4 Pro के रीब्रैंडेड वर्जन के तौर पर Poco F7 को ग्लोबल मार्केट में पेश कर सकता है और यह भारत में भी लॉन्च होगा। इस Redmi Turbo 4 Pro को चीन में पिछले महीने ही पेश किया गया है। इस फोन के फीचर्स लीक हुए हैं और लिस्टिंग से नई जानकारी सामने आई है।

ये भी पढ़ें:नए फोन के लिए 25 हजार रुपये है बजट? उससे कम में आ जाएंगे ये टॉप स्मार्टफोन्स

सामने आया फोन का मॉडल नंबर

XpertPick ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि US FCC की वेबसाइट पर Poco F7 को 25053PC47G मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। इसमें दिया गया लेटर ‘G’ दिखाता है कि यह फोन का ग्लोबल वर्जन है। इसके अलावा फोन के कुछ की-फीचर्स सामने आ गए हैं। इसमें ढेरों 5G बैंड्स का सपोर्ट दिया गया है और ब्लूटूथ के अलावा NFC कनेक्टिविटी दी गई है। इस डिवाइस को भारत समेत कई ग्लोबल मार्केट्स में पेश किया जाएगा।

सर्टिफिकेशन से फोन के स्क्रीनशॉट्स सामने आए हैं, जिसमें फोन का फ्रंट व्यू दिख रहा है। इसमें होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन दिया जाएगा। Poco F7 में Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2.0 मिल सकता है। डिवाइस के इसी मॉडल नंबर को IMDA की वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया है और ऐसा ही मॉडल नंबर ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) वेबसाइट पर दिख रहा है।

ये भी पढ़ें:OnePlus स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट, खरीदने पर 4000 रुपये के इयरबड्स FREE

ऐसा है Poco F7 का हार्डवेयर

Poco F7 अगर Redmi Turbo 4 Pro पर बेस्ड है तो इसमें 6.83 इंच का OLED डिस्प्ले 1.5K रेजॉल्यूशन के साथ मिल सकता है और इसे 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा। इसमें Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है और 7550mAh बैटरी इसका हिस्सा बनेगी। इसमें 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। फोन में 50MP डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। फिलहाल इसकी कोई लॉन्च डेट सामने नहीं आई है लेकिन यह जल्द मार्केट का हिस्सा बनेगा। इसे मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाया जा सकता है। 

SOURCE : LIVE HINDUSTAN