Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : PAKISTAN SUPER LEAUGUE 2025 TWITTER
शादाब खान, मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम

Pakistan Super League 2025: भारत में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन बहुत शानदार अंदाज में खेला जा रहा है। वहीं पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन हो रहा है। जहां इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर मौजूद है। वहीं मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तांस की टीम एक जीत दर्ज करने के लिए तरस रही है।

प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर मुल्तान सुल्तांस की टीम

पाकिस्तान प्रीमियर लीग 2025 में मोहम्मद रिजवान की अगुवाई में मुल्तान सुल्तांस की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। टीम ने मौजूदा सीजन कुल तीन मुकाबले खेले हैं और टीम को तीनों में हार का मुंह देखना पड़ा है। उसका नेट रन रेट माइनस 2.941 है और वह प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर मौजूद है। PSL के मौजूदा सीजन में मुल्तान सुल्तांस इकलौती ऐसी ही टीम है, जो एक भी मैच नहीं जीत पाई है। टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा करने में विफल साबित हो रहे हैं।

दूसरी तरफ बाबर आजम की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी की टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है। टीम ने अभी तक कुल 3 मैच खेले हैं, जिसमें से एक में जीत हासिल की है और दो मैच हारे हैं। दो अंकों के साथ उसका नेट रन रेट माइनस 1.033 है।

pakistan super league 2025 points table

Image Source : SCREEN GRAB

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 की प्वाइंट्स टेबल

पहले नंबर पर है इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के मौजूदा सीजन की प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम मौजूद है। टीम ने अभी तक कुल चार मैच खेले हैं और चारों में जीत हासिल की है। 8 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 2.544 है। शादाब खान की कप्तानी में टीम ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है।

लाहौर कलंदर्स ने दो मैचों में हासिल की है जीत

दूसरे नंबर पर लाहौर कलंदर्स की टीम है। उसने मौजूदा सीजन में कुल तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें दो में जीत हासिल की है और एक मैच हारा है। चार अंकों के साथ उसका नेट रन रेट 2.051 है। 4 अंकों के साथ कराची किंग्स की टीम तीसरे नंबर पर है। उसका नेट रन रेट 0.343 है। दो अंकों के साथ क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम चौथे नंबर पर है। उसका नेट रन रेट माइनस 0.917 है।

यह भी पढ़ें:

इस सीजन 6 मैच हार चुकी है चेन्नई, अब कैसे करेगी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई?

खत्म हो गया CSK का सफर? Points Table में 5 टीमों के बराबर अंक, अब कौन मारेगा प्लेऑफ में एंट्री

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV