Source :- KHABAR INDIATV
राहुल द्रविड़
Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ की गिनती भारत के महान क्रिकेटर्स में होती है। उनकी कोचिंग में ही भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था। इस समय वह राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। अब द्रविड़ ने पेशेवर तौर पर क्रिकेट से जुड़ने की चाह रखने वाले लोगों को सफलता के लिए खुद को परख कर अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करने की सलाह दी।
महान खिलाड़ी अपनी क्षमता के बारे में जानते हैं: द्रविड़
राजस्थान रॉयल्स के साथ काम कर रहे राहुल द्रविड़ ने ‘ जियो हॉटस्टार’ के ‘हल्ला बोल’ के एपिसोड में कहा कि क्रिकेट में अच्छा होना और सिर्फ क्रिकेट का अभ्यास करना निश्चित रूप से आपको कुछ सफलता दिलाएगा। मैंने हालांकि जिन अच्छे और महान खिलाड़ियों के साथ काम किया है या ड्रेसिंग रूम साझा किया है उनमें एक चीज सामान्य देखी है, वह यह है कि वे वास्तव में अपनी क्षमता के बारे में जानते थे।
राहुल द्रविड़ तो तुलना नहीं पसंद
राहुल द्रविड़ ने कहा कि मुझे लगता है कि अगर आप एक व्यक्ति के तौर पर खुद को पहचानते हैं और लगातार विकसित होते रहते हैं, तो आपके पास अपनी क्षमता को इस्तेमाल करने का सबसे अच्छा मौका होता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह तुलना में विश्वास नहीं करते। द्रविड़ ने कहा कि यह व्यक्तिगत मामला है, आप खुद को दूसरे लोगों के साथ आंक नहीं सकते, खुद की तुलना दूसरे लोगों से नहीं कर सकते। आपका काम खुद से और आपको जो कौशल मिले हैं, उनसे सर्वश्रेष्ठ प्राप्त करना है। यह तभी संभव है जब आप मैदान पर एक क्रिकेटर के रूप में और मैदान के बाहर एक व्यक्ति के रूप में भी विकसित होंगे।
भारत के लिए टेस्ट में बनाए 10000 से ज्यादा रन
राहुल द्रविड़ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 164 टेस्ट मैचों में कुल 13288 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर के दौरान कुल 36 शतक और 63 अर्धशतक लगाए थे। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में भी उनके नाम पर 10889 रन बनाए थे।
(Input: PTI)
SOURCE : KHABAR INDIAN TV