Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/30/1200x900/Raid_2_Day_1_Prediction_1746020592237_1746020675800.jpg

Raid 2 Advance Booking: अजय देवगन की फिल्म रेड का दूसरा पार्ट पहली मई को रिलीज होने जा रहा है। फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है, लेकिन क्या यह बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल दिखा पाएगी?

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on
Raid 2 Advance Booking: तेजी से बढ़ रहा कमाई का आंकड़ा, लेकिन क्या 'रेड-2' तोड़ेगी इन फिल्मों का रिकॉर्ड?

Raid 2 Advance Booking Box Office: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख की फिल्म ‘रेड-2’ सिनेमाघरों में गुरुवार को रिलीज होने जा रही है। फिल्म का पिछला पार्ट सुपरहिट रहा था और इसके दूसरे पार्ट को लेकर काफी अच्छा-खासा बज बना हुआ है। फिल्म के लिए फैंस जमकर एडवांस बुकिंग कर रहे हैं और ट्रेड विशेषज्ञों की मानें तो मूवी पहले दिन डबल डिजिट में कमाई कर सकती है। जानिए राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी यह फिल्म अभी तक कितने करोड़ की एडवांस बुकिंग कर चुकी है और ट्रेड विशेषज्ञों के मुताबिक इसका फर्स्ट डे कलेक्शन कितना रहेगा।

रेड 2 एडवांस बुकिंग बॉक्स ऑफिस

फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी करते हुए सैकनिल्क ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि सिर्फ 2D में रिलीज हो रही इस फिल्म की बुधवार शाम 6.55 बजे तक 1 लाख 24 हजार टिकटें बिक चुकी हैं। फिल्म के देश भर में 9895 शोज पहले दिन चलाए जाएंगे जिनसे एडवांस बुकिंग के आधार पर मेकर्स 3 करोड़ 37 लाख रुपये की कमाई कर चुके हैं। ब्लॉक सीट्स के साथ यह आंकड़ा 6 करोड़ 13 लाख रुपये के लगभग हो चुका है। यानि फिल्म का पहले दिन 6 करोड़ 37 लाख रुपये की कमाई करना पक्का है।

कितना रहेगा पहले दिन कलेक्शन

बात ट्रेड विशेषज्ञों के अनुमान की करें तो अजय देवगन और रितेश देशमुख की यह फिल्म पहले दिन 14 से 16 करोड़ रुपये के लगभग कमाई करेगी। अजय देवगन की पिछली फिल्मों की बात करें तो ‘रेड’ के पहले पार्ट का फर्स्ट डे कलेक्शन 10 करोड़ 40 लाख रुपये रहा था। अजय देगवन की दृश्यम-2 ने पहले दिन 15 करोड़ 38 लाख रुपये कमाए थे और शैतान की पहले दिन की कमाई 15 करोड़ 21 लाख रुपये रही थी। ऐसे में अब देखना होगा कि अजय देवगन अपनी किन फिल्मों के रिकॉर्ड रेड-2 के जरिए तोड़ पाते हैं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN