Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/05/1200x900/Raid_2_Day_5_Prediction_1746467351067_1746467351278.jpgअजय देवगन की ‘रेड 2’ की कहानी की बात करें तो इसके पहले पार्ट यानी ‘रेड’ की कहानी के मेन कैरेक्टर यानी आयकर अधिकारी अमय पटनायक के इर्द-गिर्द घूमती है। मूवी में अमय एक ईमानदार आयकर अधिकारी होता है, जो अपने उसूलों के आगे कभी झुकता नहीं।

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म ‘रेड 2’ ने 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। फिल्म के रिलीज का दर्शकों ने काफी इंतजार किया। मूवी में अजय और रितेश दोनों की एक्टिंग एक-दूसरे पर भारी पड़ती नजर आ रही है। अजय की ‘रेड 2’ मच अवेटेड क्राइम थ्रिलर फिल्म साल 2018 में आई हिट फिल्म रेड का सीक्वल है। ऐसे में अब फिल्म को रिलीज हुए पांच दिन हो गए हैं। इसी बीच अब ‘रेड 2’ के सोमवार के दिन के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं इसने बॉक्स ऑफिस पर कितना कमा लिया।
पांचवें दिन क्या रहा ‘रेड 2’ हाल
अजय देवगन ने ‘रेड 2’ में आयकर विभाग के एक सिद्धांतवादी डिप्टी कमिश्नर अमय पटनायक की भूमिका निभाई है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी अथक मुहिम के लिए जाने जाते हैं। दूसरी तरफ रितेश विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं। वो पूरी कोशिश करते हैं अपना काला धन छुपाने की। उनके बीच की खींचतान इस मूवी में जान डालती है। मूवी में वाणी कपूर भी अहम किरदार में हैं। वहीं, अब इसके सोमवार के दिन के शुरुआती कलेक्शन सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, ‘रेड 2’ ने 5वें दिन खबर लिखने तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 7.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब इसका टोटल कलेक्शन 78.75 करोड़ रुपये हो चुका है। उम्मीद है कि फाइनल आंकड़े और भी बेहतर होंगे।
डे वाइज देखें ‘रेड 2’ का कलेक्शन
डे 1- 19.25 करोड़
डे 2- 12 करोड़
डे 3- 18 करोड़
डे 4- 22 करोड़
डे 5- 7.50 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)
टोटल कलेक्शन- 78.75 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)
SOURCE : LIVE HINDUSTAN