Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/30/1200x900/raidddd_1746021250377_1746021280189.jpgRaid 2 Box Office Prediction:‘रेड’ बहुत फेमस फिल्म है। यही कारण है कि लोगों को इसके सीक्वल ‘रेड 2’ का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी ये लोगों के रिव्यूज पर निर्भर करेगा।

अजय देवगन और रितेश देशमुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ गुरुवार को रिलीज होगी। ये फिल्म एक मई के दिन इसलिए सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है क्योंकि एक मई के दिन मजदूर दिवस के कारण कई राज्यों में छुट्टी है। आइए आपको बताते हैं कि छुट्टी का ‘रेड 2’ को कितना फायदा मिलेगा और फिल्म पहले दिन कितने करोड़ रुपये की कमाई करेगी।
‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के मुताबिक, फिल्म पहले दिन 11 से 12 करोड़ रुपये की कमाई करेगी। वहीं कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार, ‘रेड 2’ गुरुवार के दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 14-16 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। वहीं बॉलीवुड हंगामा का कहना है कि अजय देवगन की फिल्म ओपनिंग डे पर 11 से 13 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है।
अजय देवगन की हिट फिल्मों का फर्स्ट डे कलेक्शन
अजय देवगन की हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने 15.38 करोड़ रुपये, ‘शैतान’ ने 15.21 करोड़ और ‘सिंघम अगेन’ ने 43.70 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
‘रेड’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की फिल्म ‘रेड’ साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन 10.04 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस से 103.07 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 154.19 करोड़ रुपये कलेक्ट किए थे।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN