Source :- NEWS18
नई दिल्ली. अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख की मच अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ आज आखिरकार थिएटर्स में रिलीज हो गई है. 2018 में आई फिल्म ‘रेड’ की सीक्वल को रिलीज के साथ ही दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिलते दिख रहा है. भ्रष्टाचार, पावर और पॉलिटिक्स के इर्द-गिर्द बनी फिल्म ‘रेड 2’ में अजय देवगन ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है. ‘रेड 2’ में वाणी कपूर और रितेश देशमुख की न्यू एंट्री हुई है और रितेश बतौर राजनेता दर्शकों को इम्प्रेस करने में सफल रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘रेड 2’ के पहले शो के बाद ऑडियंस ने रिव्यू करते हुए फिल्म को सुपरहिट बता डाला है. कई लोगों का मानना है कि अजय देवगन की ये सीक्वल पहली फिल्म से बिलकुल अलग थीम पर है और इसमें उन्होंने शानदार अभिनय किया है. राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी रेड 2 में अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख की जबरदस्त लीड के साथ ही मंझे हुए कलाकारों ने सपोर्टिंग रोल में शानदार अभिनय किया है. सुप्रिया पाठक, तमन्ना भाटिया, सौरभ शुक्ला, रजत कपूर, अमित सियाल भी रेड 2 में अहम किरदारों में नजर आए हैं.
TOTALLY GOOSEBUMPS! 🤯🔥
Powerful Dialogues, Intense Visuals, and Ajay Devgn in top form. This one’s going to be a banger!#Raid2 #AjayDevgn #Review #Raid2Trailer pic.twitter.com/oXDH5nkqIe
— Suraj (@MRSURAJ1782) April 26, 2025
छा गई फिल्म ‘रेड2’
एक एक्स यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, ‘रेड 2 एक मास्टरपीस फिल्म है. अजय देवगन, रितेश देशमुख, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, अमित सियाल, सुप्रिया पाठक, वाणी कपूर ने शानदार काम किया है’. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हर बार अजय देवगन गजब का पंचलाइन देता है और अपनी आंखों से अपनी भावनाएं व्यक्त करता है. स्क्रीन पर वो बहुत मजबूत औऱ असरदार नजर आते हैं. रितेश देशमुख ने शानदार अभिनय से अजयको गजब की टक्कर दी है.
#Raid2Review : ⭐️⭐️⭐️⭐️💫
4.5 / 5
Must watch. Very different from the previous part , thrilling, #AjayDevgn does an promising role , #RiteshDeshmukh acting is top class. Overall good movie must watch. #Raid2 in cinemas on 1st May. pic.twitter.com/N6mtn9j3yG— Tejas The Critic (@Tejas01679537) April 29, 2025
तारीफें करते नहीं थक रहे फैंस
फिल्म देखकर आए एक दर्शक ने X पर पोस्ट किया, ‘पूरी तरह से रोंगटे खड़े कर देने वाला! दमदार डायलॉग्स, जबरदस्त दृश्य, और अजय देवगन अपने बेहतरीन फॉर्म में. यह फिल्म धमाल मचाने वाली है!’. एक अन्य रिव्यू में लिखा था, “जरूर देखें. पिछले भाग से बहुत अलग, रोमांचक, अजय देवगन ने शानदार भूमिका निभाई है, रितेश देशमुख की एक्टिंग टॉप क्लास है. कुल मिलाकर अच्छी फिल्म, जरूर देखें.
SOURCE : NEWS18