Source :- Khabar Indiatv
इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा।
प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ सबसे बड़े युद्ध का ऐलान किया। आतंकवाद के खिलाफ नए भारत के, नए संकल्प की, नई नीति की घोषणा की। अब दहशतगर्दों और उनके आकाओं के खिलाफ भारतीय सेनाओं का सुदर्शन चक्र चलेगा। Operation Sindoor के बाद भारत वो पहला देश बन गया जिसने एक Nuclear Power के एयर बेस को तबाह कर दिया। सीमा पार करके आतंकवाद के अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया। Operation Sindoor जारी है। आज से एक नए भारत का उदय होगा। आज से ‘New Normal’ की परिभाषा बदलेगी। अब आतंकवाद का सामना युद्ध के तौर पर किया जाएगा। अब आतंकवाद का सफाया करने के लिए सेना आज़ाद होगी। आतंकवादी पाकिस्तान में जहां भी छुपे होंगे, हमारी फौज उन्हें चुन-चुन कर मारेगी। अब निशाना सांप के फन पर होगा। आतंकवाद का ज़हर निकालने के लिए भारतीय सेना किसी भी हद तक जाएगी। पाकिस्तान का कोई कोना अब आतंकवादियों के लिए सुरक्षित नहीं रहेगा। अब nuclear bomb की धमकी आतंकवादियों के लिए cover का काम नहीं कर पाएगी। आतंकवादियों को ना तो LoC बचा पाएगी, ना International Border उन्हें बचा पाएगा। अब भारतीय सेना हर बाधा और बंधन को पार करके आतंकवादियों का सफाया करेगी। अगर कोई फौज हमारी बहादुर सेना के रास्ते में आएगी, आतंकवादियों को बचाएगी तो उस फौज पर भी आग बरसाई जाएगी। अगर पाकिस्तान एक उधमपुर Airbase पर हमला करेगा तो हमारी Air Force उसके Airbases तबाह करेगी। अगर पाकिस्तान, आतंकवादियों को air defence का cover देगा, तो हमारी फौज ऐसे air defence को तबाह कर देगी। पहलगाम के पापी पाकिस्तान को तीन level पर message दिया गया है – military, political और psychological। अब आतंकवाद की हर घटना पर इसी तरह का action होगा। पाकिस्तान से अब पानी पर बात नहीं होगी, व्यापार पर बात नहीं होगी। ना संबंधों को सामान्य बनाने पर बात होगी। पाकिस्तान से अगर बात होगी तो Pakistan Occupied Kashmir लौटाने पर बात होगी। आतंकवादियों को handover करने पर बात होगी। ये नए भारत का नया संकल्प है। इस संकल्प को पूरा करने में पूरा देश हमारी पराक्रमी सेना के साथ है।
पाकिस्तान की फौज : भारतीय सेना के सामने कुछ नहीं
आज मैंने कई अमेरिकी रक्षा विशेषज्ञों के कमेंट्स सुने। सबने कहा कि भारत की सशस्त्र सेनाएं बहुत प्रोफेशनल हैं और पाकिस्तान की फौज शरारत करने के अलावा और कुछ नहीं जानती। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की फौज पॉलिटिकल पावर से खेलती है, बिजनेस करती है, देश चलाती है, फौज के काम को छोड़कर बाकी सारे काम करती है। इसीलिए मैं तो कहता हूं कि भारतीय फौज की पाकिस्तान की आर्मी से कोई तुलना नहीं की जा सकती। भारत की सेना को ट्रेन्ड ऑफिसर्स चलाते हैं। पाकिस्तान की सेना का चीफ एक धर्म के नाम पर अपनी फौज को भड़काता है। हमारी फौज पारदर्शी है, सच बताती है। पाकिस्तान की फौज झूठ पर झूठ बोलती है। ये हमने पिछले पांच दिन में बार बार देखा। इस बात के सबूत भी देखे कि पाकिस्तान की फौज आतंकवादियों को पालती पोसती है और भारत की फौज आतंकवादियों को चुन-चुन कर मारती है। पाकिस्तान की फौज निहत्थे बेकसूर लोगों पर गोली चलवाती है, हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर उजाड़ती है। भारत की फौज देश की हिफाजत करती है, एकता और अखंडता की रक्षा करती है। पिछले दिनों में हमने देखा कि कैसे भारत की बहादुर फौज ने चीन और तुर्की के हथियारों को नाकाम कर दिया और पाकिस्तान को अपने यहां बने ब्रह्मोस से सबक सिखाया। इसीलिए दोनों का कोई मुकाबला नहीं है। हमें अपनी फौज पर, उसकी बहादुरी, पराक्रम और प्रोफेशनल एप्रोच पर गर्व है।
पाकिस्तानी फौज के दावे: झूठ पर झूठ
दिलचस्प बात ये है कि पाकिस्तान के 11 एयरबेस तबाह हो गए, 40 पाकिस्तानी फौजी और अफसर ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए, सारे पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल्स नष्ट कर दी गई, पाकिस्तान के दुलारे सौ से ज्यादा दहशतगर्द मार दिए गए। इतनी मार खाने के बाद भी पाकिस्तानी फौज बेशर्मी से जीत के दावे कर रही है और सबूत के तौर पर फर्जी वीडियो दिखा रही है। पाकिस्तानी फौज एक घोषित अंतरराष्ट्रीय आतंकी हाफिज अब्दुर रऊफ को सामने लाई, कहा कि वो आंतकवादी नहीं है, वो तो मौलवी है, हाफिज है, दीन का सिपाही है, शादीशुदा है और उसकी तीन बेटियां हैं। लश्कर और जैश के अड्डों पर हमारी वायु सेना के हमले में सौ से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे, अगले दिन उनके जनाजे निकले, दहशतगर्दों को पाकिस्तानी झंडे में लपेटा गया, राजकीय सम्मान के साथ उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया। पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने दहशतगर्दों के जनाजों पर फूल भेजे। सेना के अफसर जनाजे की नमाज में शामिल हुए। नोट करने वाली बात ये थी कि मुरीदके में मारे गए लश्कर के आतंकवादियों के जनाजे पर फातेहा ग्लोबल टेरेरिस्ट अब्दुर रऊफ से पढ़वाया। उसके पीछे फौज के अफसर खड़े थे। ये तस्वीरें पूरी दुनिया ने देखी लेकिन पाकिस्तानी सेना ने लोगों की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश की। झूठ कितना भी जोर से बोला जाए, सच खुद-ब-खुद सामने आ जाता है। अमेरिका के Department of Treasury की 24 नवंबर 2010 की प्रेस रिलीज़ में साफ लिखा है कि अब्दुर रऊफ लश्कर का सदस्य और फाइनेंसर है। उसे ग्लोबल टेरेरिस्ट घोषित किया गया है। मतलब साफ है कि पाकिस्तान सफेद झूठ बोल रहा है। दूसरी चौंकाने वाली जानकारी, पाकिस्तान की फौज के प्रवक्ता ISPR के DG लेफ्टीनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी खुद भी एक ग्लोबल टेरेरिस्ट के बेटे हैं। उनके वालिद सुल्तान बशीरुद्दीन महमूद एटमी इंजीनियर थे। 1999 में बशीरुद्दीन ने इंजीनियरिंग छोड़कर जिहाद का रास्ता अपनाया, वो ओसामा बिन लादेन के साथ चले गए, बशीरुद्दीन ने ओसामा बिन लादेन की अल काय़दा तंज़ीम को केमिकल, बायोलॉजिकल और न्यूक्लियर हथियारों के फॉर्मूले भी बता दिए। 2001 में संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने उनको ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कर दिया। तीसरी, पाकिस्तान ने अपने झूठे प्रोपेगैंडा में इंडिया टीवी की फुटेज का इस्तेमाल किया। सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडिया टीवी के लाइव शो की क्लिप को कांट छांट कर ऐसे दिखाया मानो पाकिस्तान की मिसाइल ने हमारे एयरबेस को हिट किया है। असल में पाकिस्तान की एक मिसाइल को हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया था। इंडिया टीवी ने पाकिस्तानी मिसाइल के जमीन पर गिरे हुए टुकड़े दिखाए थे। पूरी बातचीत पांच मिनट की थी लेकिन पाकिस्तानी फौज ने सिर्फ 27 सेंकेंड की क्लिप दिखाकर ये दावा किया कि पाकिस्तानी मिसाइल ने भारत के एयर बेस को नुकसान पहुंचाया। भारत सरकार के प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो की फैक्ट चेक टीम ने बिना देर किए पाकिस्तान के इस झूठ का पर्दाफाश कर दिया। PIB ने अपने ट्वीट में कहा कि इंडिया टीवी के इस वीडियो को पाकिस्तान ने अपने तरीके से एडिट किया, अपने नैरेटिव को सेट करने वाले हिस्से आपस में जोड़े और झूठ परोस दिया। चौथी, पाकिस्तान सरकार के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो में दावा किया गया कि पाकिस्तानी एयरफोर्स ने भारत के फाइटर जैट को गिरा दिया। लेकिन फैक्ट चैक में ये दावा झूठा निकला। पता चला वीडियो पाकिस्तानी एयरफोर्स का नहीं, बल्कि आर्मा-3 नाम के एक वीडियो गेम की स्क्रीन रिकॉर्डिंग है। आर्मा-3 एक military simulation गेम है और इसका रियल वॉर से कोई लेना देना नहीं है। पाकिस्तान सरकार वीडियो गेम की तस्वीरों को अपनी एयरफोर्स की जांबाजी के सबूत के तौर पर पेश कर रही है। इससे ये तो साफ है कि पाकिस्तान की फौज और पाकिस्तानी हुकूमत की हालत किस कदर खराब है। मुझे तो हैरानी इस बात की है कि पाकिस्तान के नेता और वहां के फौजी अफसर किस जमाने में जी रहे हैं। उन्हें इतना भी नहीं पता कि टैक्नोलॉजी के जमाने में इस तरह के झूठ कोई बच्चा भी पकड़ा लेगा। कहते हैं कि नकल करने के लिए भी अक्ल चाहिए। हमारी तीनों सेनाओं के अफसरों ने पाकिस्तान में तबाही के सबूत दिखाए तो इसकी नकल करके पाकिस्तानी फौज के अफसर भी सामने आए लेकिन दिखाने के लिए कुछ था नहीं। जल्दीबाजी में वीडियो गेम के सबूत उठा लाए, लेकिन कुछ ही मिनटों में असलियत सामने आ गई। फिर भी पाकिस्तानी फौज को कोई शर्म नहीं है। (रजत शर्मा)
देखें: ‘आज की बात, रजत शर्मा के साथ’ 12 मई, 2025 का पूरा एपिसोड
SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS