Source :- Khabar Indiatv

Image Source : INDIA TV
इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा।

गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के 244 जिलों में बुधवार 7 मई को मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए हैं। पहलगाम में हुए हमले के बाद पाकिस्तानी सरहद पर लगातार बढ़ रहे तनाव को देखते हुए ये मॉक ड्रिल होगा, जिसके दौरान हवाई हमलों से बचाव वाले सायरन बजेंगे। सिविल डिफेंस के लोगों को हर घर मे ब्लैकआउट का रिहर्सल कराने को कहा गया है। इस खबर से पाकिस्तान के लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है। पाकिस्तान में एटीएम के बाहर पैसे निकालने के लिए लोगों की कतारें लग गई है और अनाज का स्टॉक रखने की तैयारियां शुरू हो गई है। पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर के चेहरे का रंग उड़ा हुआ है। ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन का वक्त करीब आ गया है। भारत में हवाई हमलों की चेतावनी देने वाले सायरन लगाने का काम शुरू हुआ और उधर पाकिस्तानी फौज के जनरल्स के कानों में सीटियां बजने लगीं। पाकिस्तान की हालत ये है कि फंड की कमी के कारण पाकिस्तान की वायु सेना जो युद्ध अभ्यास कर रही थी, उसे बीच में खत्म करना पड़ा। पाकिस्तानी संसद में सभी बड़ी पार्टियों के नेता अपनी फौज को कोस रहे हैं। विपक्ष के नेता इमरान ख़ान की पार्टी के उमर अयूब ख़ान ने कहा कि भारत हमला करेगा ये तो तय है और य़े भी तय है कि पाकिस्तान का कमजोर नेतृत्व भारत को जबाव नहीं दे पाएगा। अयूब ख़ान ने कहा कि भारत को टारगेट्स पता हैं, तैयारी पूरी है लेकिन पाकिस्तान इसका कैसे जवाब देगा, ये पाकिस्तान की सरकार को भी नहीं मालूम। उमर अयूब ने कहा कि पाकिस्तान का कुल GDP (सकल घरेलू उत्पाद) 350 अरब डॉलर है और मुल्क पर 265 अरब डॉलर का कर्ज है। पाकिस्तान के पास कुल विदेशी मुद्रा सिर्फ दस अरब डॉलर का है, अगर IMF से कर्ज नहीं मिला, तो पाकिस्तान दो वक्त की रोटी का जुगाड़ नहीं कर पाएगा। ऐसे हालात में अगर जंग हो गई तो फौज के पास हथियार गोला बारूद कहां से आएगा? उमर अयूब ने कहा कि फौज डरी हुई है, हुकूमत कमजोर है, खैबर पख्तूनवा और बलूचिस्तान में हालात खराब है, सिंध और पंजाब आपस में झगड़ रहे हैं, POK में आजादी की तहरीक चल रही है, ऐसे हालात में पाकिस्तान भारत से जंग कैसे करेगा? उमर अयूब ने जैसे ही पाकिस्तान की जमीनी हकीकत बतानी शुरू की तो पाकिस्तान टेलिविज़न में नेता, विपक्ष के भाषण को दिखाना बंद कर दिया। उनकी स्पीच को सेंसर कर दिया गया। पाकिस्तान के फौजी अफसरान भारत में मुसलमानों पर जुल्म की झूठी कहानियां सुनाकर अपने अवाम को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान के लोग, वहां के मौलाना पाकिस्तान को आईना दिखा रहे हैं। इस्लामाबाद की लाल मस्जिद के इमाम ने नमाज़ के बाद खुतबे में कहा कि हिन्दुस्तान में मुसलमानों की हालत पाकिस्तान के मुसलमानों से बेहतर है, हिन्दुस्तान में मुसलमान पाकिस्तान से ज्यादा महफूज़ हैं।

कर्ज़ रुकेगा, पानी नहीं मिलेगा : पाक पर मोदी की दोहरी मार

पाकिस्तान जानता है कि नरेन्द्र मोदी इस बार छोड़ेंगे नहीं और पाकिस्तान की वो कूव्वत नहीं कि मुकाबला कर सके। पाकिस्तान के पास जंग के लिए साजोसामान तो दूर, अवाम को देने के लिए रोटी तक नहीं हैं। पाकिस्तान को अगर IMF से भीख नहीं मिली तो वो दाने-दाने को मोहताज हो जाएगा। भारत ने पूरी तैयारी कर ली है कि IMF से पाकिस्तान को कोई मदद न मिल सके, इसीलिए भारत ने IMF में अपने एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर K V सुब्रमण्यम को कार्यकाल पूरा होने के छह महीने पहले ही हटा दिया। 9 मई को IMF एक्ज़ीक्यूटिव बोर्ड की मीटिंग होने वाली है, जिसमें पाकिस्तान को IMF के क़र्ज़ की नई किस्त देने को मंज़ूरी दी जानी है। इसमें भारत का वोट महत्वपूर्ण होगा और भारत ने साफ कर दिया है कि आतंकवाद को पालने पोसने वाले पाकिस्तान को IMF से किसी भी तरह का क़र्ज़ नहीं दिया जाना चाहिए। IMF की मीटिंग  में परमेश्वरन अय्यर वोट डालेंगे। भारत सरकार के इस फैसले से पाकिस्तान को साफ संदेश मिल गया है कि पाकिस्तान को अब IMF से कर्ज मिलना मुश्किल है। पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि स्थगित हो जाने के बाद, पहली बार भारत से पाकिस्तान जाने वाली चिनाब नदी सूखी दिखाई दी। सोमवार सुबह अखनूर और रियासी इलाके के लोग जब घरों से निकले, तो देखा कि चिनाब नदी का पानी सूख गया था। चिनाब पर भारत की दो बड़ी पनबिजली योजनाएं हैं, सलाल डैम, जो जम्मू कश्मीर के रियासी ज़िले में बना है, दूसरा बग़लिहार Dam, जो जम्मू के रामबन ज़िले में बना है। इन दोनों डैम्स के गेट silt की सफ़ाई के लिए बंद किए गए हैं, इसलिए चिनाब में पानी का बहाव बंद हो गया है। अब झेलम नदी के पानी को भी रोकने की तैयारी की जा रही है। झेलम नदी जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पीर पंजाल पहाड़ियों की निकलती है। झेलम नदी पर कश्मीर के बांदीपोरा में 330 मेगावॉट का किशनगंगा पनबिजली प्रोजेक्ट बन रहा है। भारत के इस कदम से पाकिस्तान में ज़बरदस्त घबराहट है। पाकिस्तान को लग रहा है कि जिस कश्मीर को वो अपनी शाह रग (jugular vein) बता रहा था,  उसको भारत ने पानी रोककर, सबसे कमज़ोर नस बना दिया है। पाकिस्तान को समझ आ गया होगा कि जब ट्रेलर का इतना असर हो सकता है, तो पूरी फिल्म कैसी होगी। सिंधु समझौते के तहत सिंधु, झेलम और चिनाब का करीब करीब पूरा पानी पाकिस्तान को मिलता था। ये तीनों नदियां पाकिस्तान की लाइफलाइन हैं पाकिस्तान को 80 परसेंट पीने का पानी इन्हीं तीन नदियों से मिलता है। पंजाब, सिंध और ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह सूबे में 90 परसेंट सिंचाई इन्हीं नदियों के पानी से होती है, लेकिन पानी पर सौ परसेंट कन्ट्रोल भारत का है। अगर भारत ने सिंधु, चिनाब और झेलम का पानी रोका तो पाकिस्तान का कृषि क्षेत्र तबाह हो जाएगा। गेहूं, धान, कपास, सरसों जैसी फ़सलों की पैदावार नहीं हो सकेंगी। पाकिस्तान की GDP में 25 परसेंट हिस्सेदारी खेती की है। पाकिस्तान के 45 परसेंट लोग कपास उद्योग में काम करते हैं। अब तीन नदियों को पानी पाकिस्तान को नहीं मिला, तो पाकिस्तान में गृह युद्ध की स्थिति पैदा हो सकती है। इस वजह से पाकिस्तान की नींद उड़ गई है।

कांग्रेस को राफेल में ‘नींबू मिर्च’ क्यों नज़र आया ?

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता अजय राय ने एक प्रेस कांफ्रेंस बुला कर एक विमान के खिलौने का साथ नींबू- मिर्च बांध कर ये कहा कि भारत ने जो राफेल जेट विमान खरीदे हैं, वे सब क्यों हैंगर में पड़े हैं और मोदी सरकार पाकिस्तान पर कब कार्रवाई करेगी। पाकिस्तान के मीडिया ने अजय राय के इस वीडियो को जम कर उछाला। अजय राय को जो कहना था उन्होंने कह दिया, लेकिन इसके बाद कांग्रेस के कई नेताओं जैसे तारिक अनवर, इमरान मसूद और उदित राज ने उनके बयान का समर्थन किया। ये और ज्यादा गंभीर बात है। बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जो कांग्रेस सरकार की मंशा पर सवाल उठा रही है, राफेल को खिलौना बताकर देश की सेना का मज़ाक उड़ा रही है, उसे ये नहीं भूलना चाहिए कि ये वही कांग्रेस है जिसने मुंबई हमले के बाद वायुसेना को पाकिस्तान पर हमले की अनुमति नहीं दी थी। जबकि हमारी वायुसेना उस वक्त भी पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए तैयार थी। ये बात सही है कि सर्वदलीय बैठक में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार से कहा था कि आप जो भी एक्शन लेंगे, कांग्रेस का उसे पूरा समर्थन मिलेगा। इसके बाद कांग्रेस कार्य समिति में भी इसी तरह का प्रस्ताव पास किया गया था। इसके बाद भी कांग्रेस के कई नेताओं ने, जिनमें सिद्धरामैया और विजय वडे्ट्टीवार शामिल थे, बेसिरपैर की बयानबाजी की तो कांग्रेस ने औपचारिक बयान जारी करके कहा कि कांग्रेस कार्य समिति की राय फाइनल है और नेताओं को इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए। मैं हैरान हूं कि इसके बावजूद अजय राय ने इतनी शर्मनाक बात की। जिस समय पूरा देश, हमारी सशस्त्र सेनाओं के साथ है, उनका उत्साह बढ़ाने में लगा है, अजय राय जैसे नेता हमारी सैन्य शक्ति का मजाक उड़ा रहे हैं। वो राफेल, जिसके नाम से ही पाकिस्तान के पसीने छूट जाते हैं, उस राफेल का मजाक उड़ा रहे हैं। इसका मतलब ये है कि कांग्रेस के असली नेताओं की सोच यही है। राहुल गांधी को इस बात का एहसास है कि आम जनभावना क्या है। उन्हें इस बात का भी एहसास होगा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाकर उन्होंने 2019 में गलती की थी लेकिन ये समझना मुश्किल है कि कांग्रेस में उपर से निर्देश आ जाए, उसके बाद भी नेता उल्टे सीधे बयान देते रहें, और पार्टी उन्हें कोई कुछ न कहे। (रजत शर्मा)

देखें: ‘आज की बात, रजत शर्मा के साथ’ 06 मई, 2025 का पूरा एपिसोड

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS