Source :- Khabar Indiatv

Image Source : INDIA TV
इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा।

आज मैं बात करूंगा ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े एक ऐसे आयाम के बारे में, जिसके बारे में जानना सब चाहते हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई इस बारे में कुछ कहने को तैयार नहीं। ये सेना के ऑपरेशन का वो पहलू है, जिसकी चिंता सबको है, पर कोई खुलकर कुछ बताना नहीं चाहता।

सबके मन में सवाल है कि क्या भारतीय वायु सेना पाकिस्तान के एटमी हथियारों के ज़खीरे के दरवाजे तक पहुंच गई थी ? क्या भारत की मिसाइल्स पाकिस्तान के एटमी ठिकानों के करीब पहुंच गईं थी? क्या हमलों के समय पाकिस्तान ने Nuclear Command Authority की मीटिंग बुला ली थी? अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से ये किसने कहा कि भारत पाकिस्तान के एटमी ठिकाने को उड़ा सकता है? सरगोधा के पास जो मुशफ एयरबेस है वहां तक भारत की मिसाइल कैसे पहुंची ? क्या कहूटा भी इन मिसाइल्स के निशाने पर था ? क्या किराना हिल्स में बनी एटमी हथियारों की सुरंग के प्रवेश द्वार पर हमला हुआ था ? क्या कहूटा में रेडिएशन का खतरा पैदा हो गया था? क्या पाकिस्तान ने उस इलाके को खाली करवा लिया? क्या रेडिएशन की जांच करने के लिए अमेरिका का सर्विलांस प्लेन वहां उड़ता नजर आया? क्या मिस्र ने रेडिएशन से बचाने के लिए बोरॉन से भरा प्लेन पाकिस्तान भेजा था ?

हर तरह की बातें कही जा रही हैं। आस्ट्रिया के रक्षा इतिहासकार टॉम कूपर ने इंडिया टीवी को विशेष इंटरव्यू में बताया कि इसके पक्के सबूत हैं कि भारत ने बहुत सोच-समझकर पाकिस्तान के एटमी ठिकानों को निशाना बनाया, किराना हिल्स पर भारत की मिसाइलें गिरीं। कूपर ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के एटमी हथियारों के ज़खीरे पर सीधा हमला नहीं किया, उसके आसपास मिसाइल्स से हमला किया। कूपर ने कहा, भारत ने ऐसा सोची समझी रणनीति के तहत किया, किराना हिल्स में बनी सुरंगों के दोनों प्रवेश द्वारों पर हमले किए। टॉम कूपर ने कहा कि भारत ने जिस तरह से हमले किए, उसके बाद पाकिस्तान के पास जवाबी हमला करने का कोई रास्ता ही नहीं बचा, इसलिए ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान पर भारत की सेनाओं की स्पष्ट विजय है।  

एटम बम एक ऐसी चीज है जिसके बारे में कोई भी मुल्क हल्के में बात नहीं करता। लेकिन पाकिस्तान के नेताओं ने एटमी हथियारों के मसले को मजाक बना दिया है। बात बात में एटम बम की धमकी देते हैं। वहां के रेल मंत्री मुहम्मद हनीफ अब्बासी ने कहा हमारे पास 130 एटम बम हैं, अब कोई पूछे कि रेल मंत्री को कैसे पता चला कि कितने एटम बम हैं ? क्या पाकिस्तान के एटमी हथियार स्टेशन पर रखे जाते हैं ? पाकिस्तान का हर मंत्री भारत के खिलाफ एटम बम के इस्तेमाल की धमकी दे रहा था। और पाकिस्तान इस एटमी धमकी को आतंकवादियों के लिए कवर के तौर पर इस्तेमाल कर रहा था, लेकिन इस बार चार दिन तक चले हमलों में पासा उल्टा पड़ गया। पाकिस्तान रोता गिड़गिड़ाता अमेरिका के पास ये कहने पहुंचा कि हमारे एटमी ठिकाने भारत की मिसाइल्स के निशाने पर हैं। इस मामले में तीन बातें नोट करने वाली हैं।

पहली, ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के संघर्ष में लाखों लोगों के मारे जाने का खतरा पैदा हो गया था। कोई भी समझ सकता है ये खतरा सिर्फ परमाणु युद्ध में हो सकता है।

दूसरी बात, अन्तरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत की मिसाइल्स पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के ज़खीरों तक जाने वाली सुरंगों के प्रवेश द्वार तक पहुंच गई थी।

तीसरी बात रेडिएशन की थी। अमेरिकी विमान हालात का जायज़ा लेने पहुंचा था, ऐसी खबर थी। लेकिन रेडिएशन और surveillance की बातों में कोई दम नहीं। ये सिर्फ सोशल मीडिया की अटकले हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि भारत ने पाकिस्तान का Bluff expose कर दिया। अब एटम बम की धमकी आतंकवादियों को कवर नहीं दे पाएगी। भारत इस तरह की किसी धमकी की कोई परवाह नहीं करेगा।

भारत ने 6-7 मई की रात  एक बजकर पांच मिनट पर पाकिस्तान पर हमला बोला। केवल 23 मिनट में पाकिस्तान के भीतर सारे लक्ष्यों पर हमले करके हमारी सशस्त्र सेनाओं के जवान अपने अड्डों पर सुरक्षित लौट आए।  इन 23 मिनटों में पाकिस्तान को कुछ समझ में नहीं आया कि क्या हुआ, कैसे हुआ, क्योंकि भारत की फौज ने 23 मिनट के लिए पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह choke कर दिया था। इन मिनटों में पाकिस्तान की फ़ौज अंधेरे में रही। उसका रेडार सिस्टम ब्लैक आउट रहा। भारत ने साफ कहा है, जो आतंक मचाएगा या आतंकवादियों का साथ देगा, उसके पास कोई भी ताकत हो, वो कहीं भी छुपा हो, हमारी पराक्रमी सेना उसे ढूंढ कर निकालेगी और मिट्टी में मिला देगी। इसमें किसी को शक इसीलिए नहीं होना चाहिए कि ये हमने करके दिखाया है। (रजत शर्मा)

देखें: ‘आज की बात, रजत शर्मा के साथ’ 14 मई, 2025 का पूरा एपिसोड

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS