Source :- LIVE HINDUSTAN
आरबीआई ने सोमवार को बयान में कहा कि बैंक ने 19 मई की शाम से कामकाज बंद कर दिया है।

RBI Cancel Bank Licence: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक और को-ऑपरेटिव बैंक (HCBL Co-op Bank) पर शिकंजा कसा है और कड़ा एक्शन लिया है। इस बार केंद्रीय बैंक ने उत्तर प्रदेश के एक बैंक का लाइसेंस कैंसिल कर दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने लखनऊ के एचसीबीएल को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि बैंक के पास पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावनाएं नहीं हैं, जिसकी वजह से उसका लाइसेंस रद्द किया गया है। आरबीआई ने सोमवार को बयान में कहा कि बैंक ने 19 मई की शाम से कामकाज बंद कर दिया है।
क्या है डिटेल
उत्तर प्रदेश के सहकारी आयुक्त और पंजीयक से बैंक को बंद करने और बैंक के लिए एक परिसमापक नियुक्त करने का आदेश जारी करने का भी अनुरोध किया गया है। परिसमापन पर, प्रत्येक जमाकर्ता जमा बीमा और ऋण गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) से पांच लाख रुपये तक की अपनी जमा राशि पर जमा बीमा दावा राशि प्राप्त करने का हकदार होगा। आरबीआई ने कहा कि बैंक के आंकड़ों के अनुसार, 98.69 प्रतिशत जमाकर्ता डीआईसीजीसी से अपनी जमा राशि की पूरी राशि प्राप्त करने के हकदार हैं।
ग्राहकों के पैसों का क्या होगा?
डीआईसीजीसी ने 31 जनवरी, 2025 तक कुल बीमित जमा राशि में से 21.24 करोड़ रुपये का भुगतान पहले ही कर दिया है। आरबीआई ने कहा कि सहकारी बैंक बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की कुछ धाराओं की आवश्यकताओं का पालन करने में विफल रहा है और बैंक का जारी रहना इसके जमाकर्ताओं के हित में नहीं है। लाइसेंस को रद्द करने के परिणामस्वरूप, एचसीबीएल सहकारी बैंक को तत्काल प्रभाव से जमा और निकासी समेत बैंक कामकाज से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN