Source :- LIVE HINDUSTAN

आरबीआई ने शुक्रवार को बताया कि उसने 31 मार्च 2023 और 31 मार्च 2024 को बैंक की वित्तीय स्थिति के संबंध में निरीक्षण किया था। गड़बड़ी मिलने पर बैंक को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
RBI ने इस बड़े बैंक पर लगाया भारी-भरकम जुर्माना, क्यों आई नौबत, समझें

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) पर बड़ी कार्रवाई की है। इस बैंक पर नियामकीय निर्देशों के उल्लंघन के चलते 63.60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने शुक्रवार को बताया कि उसने 31 मार्च 2023 और 31 मार्च 2024 को बैंक की वित्तीय स्थिति के संबंध में निरीक्षण किया था। इस दौरान बैंक ने पाया कि यूबीआई में जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता कोष (डीईएएफ) में तय समय सीमा के भीतर आवश्यक राशि का ट्रांसफर नहीं किया गया। गिरवी मुक्त एग्री लोन के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन में बैंक ने कुछ मामलों में 1.60 लाख रुपये तक के एग्री लोन पर गिरवी मांगा।

इन उल्लंघनों के मद्देनजर आरबीआई ने बैंक को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। बैंक के जवाब, अतिरिक्त स्पष्टीकरण और व्यक्तिगत सुनवाई में दी गई दलीलों पर विचार करने के बाद यह निर्णय लिया गया कि नियमों का उल्लंघन हुआ है। इसके बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर यह जुर्माना लगाया गया है। इससे पहले पिछले सप्ताह ही बैंक पर गंदे नोट भेजने और एटीएम से नकदी निकालने में विसंगतियों से संबंधित मुद्दों पर 1.66 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।

शेयर का हाल

बैंक के शेयर की बात करें तो 140.40 रुपये पर है। बीते गुरुवार के मुकाबले यह शेयर 0.25% बढ़कर बंद हुआ। जून 2024 में यह शेयर 172.45 रुपये तक गया था। वहीं, जनवरी 2025 में यह शेयर 100.75 रुपये के स्तर पर रहा। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई और लो है। इस सरकारी बैंक के मार्केट कैपिटल की बात करें तो 1,07,175.82 करोड़ था।

बैंक के नतीजे

पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का नेट प्रॉफिट 50 प्रतिशत बढ़कर 4,985 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 3,311 करोड़ रुपये रहा था। पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 33,254 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 31,058 करोड़ रुपये थी।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN