Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
जीतेश शर्मा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2025 के उनके 13वें लीग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 42 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में आरसीबी टीम के कप्तान रजत पाटीदार फिट ना होने के चलते खेले नहीं थे, जिसमें उनकी जगह पर कप्तानी की जिम्मेदारी विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने संभाली थी। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में एक समय आरसीबी 232 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए काफी बेहतर स्थिति में दिख रही थी लेकिन बैक टू बैक विकेट गंवाने की वजह से टीम 189 रनों के स्कोर पर सिमट गई। वहीं इस मैच में हार के बाद जितेश शर्मा के बयान ने सभी चौंका भी दिया।

यह मैच हारना अच्छा रहा

जितेश शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाफ मुकाबले में हार के बाद दिए अपने बयान में कहा कि मुझे लगता है कि 20-30 रन ज्यादा बन गए थे, उनके अटैक के सामने मेरे पास कोई जवाब नहीं था। मुझे लगता है कि इंटेंसिटी में कमी थी, लेकिन यह मैच हारना अच्छा रहा। मैं आउट होने से निराश था, मुझे टिम डेविड की इंजरी को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं है की वह किस स्थिति में हैं। मुझे लगता है कि यह मैच हारना अच्छा था, अच्छी बात यह है कि हम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, हमारे गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी की। इस हार के बाद मुझे लगता है कि यह झटका लगना अच्छा है, हम आने वाले मैचों में अच्छी वापसी करेंगे।

आरसीबी को अब टॉप-2 पर फिनिश करने के लिए दूसरे मैचों पर निर्भर रहना पड़ेगा

सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाफ मिली आरसीबी टीम को हार से उनके लिए अब प्लेऑफ मैचों से पहले टॉप-2 पर फिनिश करना थोड़ा मुश्किल हो गया है। आरसीबी को जहां अभी अपना लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेलना है, जिसमें उन्हें जहां जीत हासिल करना जरूरी होगा तो वहीं गुजरात और पंजाब किंग्स के बाकी बचे मुकाबलों के परिणाम पर भी नजरें रखनी होंगी।

ये भी पढ़ें

RCB के लिए प्लेऑफ से पहले बढ़ गई टेंशन, SRH के खिलाफ मैच में चोटिल हुआ ये खिलाड़ी

RCB के पास अभी भी टॉप-2 पर फिनिश करने का मौका, बन रहे हैं ये समीकरण

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV