Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : AP
आरसीबी बनाम केकेआर

RCB vs KKR Head to Head Record: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच एक बार फिर लौट आया है। शनिवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) आमने-सामने होंगे। मुकाबले में दोनों ही टीमें प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए पूरा जोर लगाएंगी। 

RCB को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए सिर्फ 2 पाइंट की जरूरत है। फिलहाल टीम के तीन मुकाबले बाकी हैं और अगर इनमें से दो में जीत हासिल कर लेती है, तो वह पाइंट्स टेबल में टॉप-2 में पहुंच सकती है। अधिकतम 22 पाइंट तक पहुंचने का मौका उनके पास है। हालांकि अगर वे सिर्फ एक मैच भी जीतते हैं, तो भी उनका टॉप-4 में पहुंचना तय माना जा रहा है। वहीं, अगर सभी तीन मुकाबलों में हार होती है, तो भी बेहतर नेट रन रेट की बदौलत आरसीबी के पास क्वालिफाई करने का मौका रहेगा। आज के मैच में आरसीबी को स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। ऐसे में आरसीबी को गेंदबाजी पर ज्यादा फोकस करना होगा। 

KKR के सामने कठिन राह

दूसरी ओर, केकेआर के लिए आगे की राह मुश्किल है। टीम अधिकतम 15 पाइंट ही हासिल कर सकती है। ऐसे में उन्हें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सिर्फ अपने मैच जीतने ही नहीं, बल्कि बाकी टीमों के नतीजों पर भी नजर रखनी होगी। हालांकि, कोलकाता के लिए राहत की बात यह है कि बेंगलुरु के घर में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। RCB के खिलाफ यहां खेले गए 12 मुकाबलों में से केकेआर ने 8 में जीत दर्ज की है और पिछले 6 मैचों में तो लगातार बाजी मारी है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

हेड टू हेड रिकॉर्ड में कोलकाता का पलड़ा भारी है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच कुल 35 IPL मैच अब तक खेले गए हैं। कोलकाता ने जहां 20 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं, RCB को 15 मैचों में जीत मिली है। पिछले 5 मुकाबलों में भी KKR का दबदबा है। कोलकाता ने पिछले 5 मैचों में 4 बार RCB को धूल चटाई है।

RCB vs KKR मैच डिटेल्स

  • तारीख: 17 मई 2025
  • दिन: शनिवार 
  • वेन्यू: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
  • समय: 7:30 PM
  • लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क 
  • कहां देखें: जियो हॉटस्टार  

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV