Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : PTI
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु

IPL 2025 का 58वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था। यह मुकाबला बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा। बेंगलुरु में शाम से ही लगातार तेज बारिश हो रही थी, जिस वजह से इस मुकाबले में टॉस भी नहीं हो पाया और अंत में इसे रद्द करना पड़ा। मैच रद्द होने से कोलकाता को बड़ा झटका लगा है, उनकी टीम आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं RCB को आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ में पहुंचने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के कारण आईपीएल को एक हफ्ते के लिए रोका गया था। उसके बाद 17 मई से टूर्नामेंट का रिस्टार्ट होना था, लेकिन उस पर ग्रहण लग गया। टूर्नामेंट के दोबारा शुरू होने के बाद पहले मैच पर बारिश ने पानी फेर दिया। पांच-पांच ओवर के मैच के लिए कट ऑफ टाइम रात के 10 बजकर 56 मिनट था। लेकिन शाम से हो रही तेज बारिश की वजह से मैच को रात 10 बजकर 23 मिनट पर रद्द कर दिया गया।

किस टीम से है RCB का अगला मुकाबला?

इस मैच के रद्द होने के बाद अब RCB को अपने अगले मैच इंतजार होगा। उनका अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से 23 मई को होगा। यह मैच भी RCB के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। फैंस चाहेंगे कि उस मैच में बारिश न हो। कोलकाता की बात करें तो उनका भी अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से है, ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 25 मई को खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली चौथी टीम बनी है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम टूर्नामेंट से बाहर हुई थी।

18 मई को खेले जाएंगे दो मुकाबले

फैंस अब 18 मई का इंतजार कर रहे हैं। सुपर संडे के दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। 

यह भी पढ़ें

IPL 2025 के बाद भारत में खेली जाएगी ये लीग, इस मैदान पर होंगे सभी मुकाबले

‘एक बात याद रखना, ये IPL है’, श्रेयस अय्यर ने विदेशी प्लेयर्स को लेकर कसा तंज; कही ऐसी बात

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV