Source :- KHABAR INDIATV
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
IPL 2025 में 17 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। मौसम विभाग की मान तो बारिश इस मैच का मजा किरकिरा कर सकती है। ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल आ रहा है कि अगर बारिश की वजह से ये मुकाबला रद्द हुआ तो क्या होगा। मैच रद्द होने से किस टीम को फायदा होगा और किसे नुकसान होगा। तो आइए हम आपको इस सवाल का जवाब देते हैं।
क्या RCB पहुंच जाएगी प्लेऑफ में?
केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाने वाला ये मैच अगर बारिश की वजह से रद्द होता है तो इससे बेंगलुरु की टीम को थोड़ा फायदा होगा। मैच रद्द होने के बाद आरसीबी लगभग प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी। उनके खाते में फिलहाल 11 मैच में 8 जीत और तीन हार के साथ 16 अंक हैं। अगर मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों के बीच एक-एक पॉइंट बांटा जाएगा। एक अंक और हासिल करते ही RCB के खाते में 12 मैच में 17 अंक हो जाएंगे और उनके लिए टॉप-4 का रास्ता और भी आसान हो जाएगा।
KKR हो जाएगी टूर्नामेंट से बाहर
मुकाबला रद्द होने से केकेआर की टीम को भारी नुकसान होगा। कोलकाता के लिए प्लेऑफ के दरवाजे पूरी तरह से बंद हो जाएंगे। केकेआर के खाते में फिलहाल 12 मैच में 5 जीत, 6 हार और एक मुकाबला रद्द होने के बाद 11 अंक हैं। शनिवार को अंक बांटने के बाद केकेआर के खाते में 13 मैच में 12 अंक हो जाएंगे और फिर वो अधिकतम 14 अंक तक ही पहुंच पाएंगे। 14 अंकों के साथ उनकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी।
RCB पहुंचना चाहेगी टॉप-2 में
RCB की टीम केकेआर के साथ एक-एक अंक बांटने के बाद टॉप-2 में पहुंचने की कोशिश करेगी। कोलकाता के खिलाफ इस मैच के बाद उनके अगले दो मुकाबले हैदराबाद और लखनऊ के खिलाफ हैं। अगर दोनों मैच आरसीबी जीत लेती है तो उनके खाते में 21 अंक होंगे। पंजाब अपने तीनों मैच जीतती है तो उनके खाते में भी 21 अंक होंगे। वहीं अगर गुजरात की टीम अगले तीनों मैच जीतने में कामयाब रहती है तो उनके खाते में कुल 22 अंक हो जाएंगे और वो टेबल टॉपर बन जाएंगे। ऐसे में दूसरे स्थान का फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा। RCB अपना नेट रन रेट सुधारने के लिए बचे हुए मुकाबलों को बड़े अंतर से जीतना चाहेगी।
यह भी पढ़ें
IPL की वापसी पर फिर सकता है पानी, बेंगलुरु में बारिश बिगाड़ेगी RCB और KKR का खेल? जानें मौसम का हाल
10 दिन बाद बदलेगी ऑरेंज कैप? खत्म हो जाएगी सूर्या की बादशाहत, जानें किसके सिर सजेगा ताज
SOURCE : KHABAR INDIAN TV