Source :- KHABAR INDIATV
आईपीएल 2025
IPL 2025 के 58वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स का आमना-सामना होंगा। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता के सामने RCB के विजय रथ को रोकने की चुनौती होगी। RCB लगातार जीतती चली आ रही है। पिछले 4 मैचों से टीम ने हार का मुंह नहीं देखा है। ऐसे में रजत पाटीदार की टीम कोलकाता को हराकर लगातार 5वीं जीत दर्ज करना चाहेगी ताकि 2 पाइंट हासिल करते हुए प्लेऑफ का टिकट हासिल किया जा सके। दूसरी तरफ, कोलकाता नाइट राइडर्स जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी। पिछले मैच में टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2 विकेट से हार गई थी। कोलकाता ने अब तक खेले 12 मैचों में सिर्फ 5 जीत दर्ज की हैं। टीम 11 पाइंट के साथ पाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है।
RCB vs KKR मैच डिटेल्स
- मैच: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मैच नंबर 58
- समय: 7:30 PM IST
- दिन और तारीख: शनिवार, 17 मई 2025
- वेन्यू: एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
विराट कोहली IPL 2025 में बल्ले से लगातार कमाल कर रहे हैं। कोहली ने 11 मैचों में 505 रन बनाए हैं, जिसमें 7 अर्धशतक शामिल हैं। आरसीबी को इस सीजन कई मैचों में जीत दिलाने में कोहली को अहम योगदान रहा है। यही वजह है कि कोहली ऑरेंज कैप की रेस में चौथे पायदान पर हैं। कोहली के अलावा सुनील नरेन पर भी फैंस की निगाहें लगी होंगी। इस सीजन नरेन गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दे रहे हैं। वह 200 से ज्यादा रन बनाने के अलावा 11 मैचों में 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
RCB vs KKR Dream11 प्रिडिक्शन
- विकेटकीपर: फिल साल्ट, रहमानुल्लाह गुरबाज़
- बल्लेबाज: विराट कोहली (उपकप्तान), अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी
- ऑलराउंडर: सुनील नरेन (कप्तान), क्रुणाल पंड्या
- गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, यश दयाल, वैभव अरोड़ा
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एंगिडी।
कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी/मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV