Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INDIA TV
RCB vs RR

आईपीएल 2025 का 42वां मुकाबला 24 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। इस सीजन दोनों टीमों का प्रदर्शन काफी अलग रहा है। RCB की बात करें तो उन्होंने घर के बाहर शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं टीम अपने घर पर इस सीजन एक भी मैच नहीं जीत पाई है। RCB ने अब तक 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 5 में जीत मिली है और 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। RCB इस वक्त पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो उनकी टीम इस सीजन अभी तक बेरंग दिखी है। RR ने अब तक 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें से वो सिर्फ दो में जीत दर्ज कर पाई है और 6 में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है। उनकी टीम इस वक्त पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है।

RCB की प्लेइंग XI में बदलाव की संभावना बेहद कम

इस सीजन राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एक मैच खेला जा चुका है। जहां RCB ने RR को उनके होमग्राउंड पर 9 विकेट से हार थमाई थी। अब 24 अप्रैल को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, जहां राजस्थान अपने पिछले हार का बदला चुकता करना चाहेगी। अब सवाल ये है कि इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI क्या होगी। RCB ने अपना पिछला मुकाबला पंजाब के साथ खेला था, जहां उन्हें 7 विकेट से जीत मिली थी। RCB के लगभग सभी खिलाड़ी इस वक्त फॉर्म में हैं, ऐसे में उनकी प्लेइंग XI में बदलाव होने के चांसेस कम हैं। वो सेम प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतर सकते हैं।

RCB की संभावित प्लेइंग XI: फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड

इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा

राजस्थान की प्लेइंग XI में हो सकते हैं कुछ बदलाव

राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो वहां कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। यह बात पहले ही साफ हो चुकी है कि संजू सैमसन चोट की वजह से इस मैच में नहीं खेलेंगे। तो उनकी जगह आज के मुकाबले में भी वैभव सूर्यवंशी ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने पिछले कुछ मैचों में काफी ज्यादा रन लुटाए हैं। ऐसे में उनकी जगह इस मैच में आकाश मधवाल को मौका दिया जा सकता है। ऐसे में अब ये देखना होगा रियान पराग इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग XI में क्या बदलाव करते हैं।

RR की संभावित प्‍लेइंग 11: वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षाना, आकाश मधवाल। 

इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर: तुषार देशपांडे

यह भी पढ़ें

पहलगाम आतंकी हमले पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर, शहबाज शरीफ को लगाई तगड़ी लताड़

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास, T20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV