Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : AP
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 23 मई को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला खेला जिसमें उन्हें 42 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जहां 6 विकेट के नुकसान पर 231 रनों का स्कोर बनाया था तो वहीं आरसीबी की टीम 19.5 ओवर्स में 189 रन बनाकर सिमट गई। आरसीबी को मिली इस बड़ी हार से उनके लिए लीग स्टेज मुकाबले खत्म होने पर टॉप-2 पर रहना अब थोड़ा मुश्किल दिख रहा है। हालांकि अभी भी कुछ ऐसे समीकरण बन रहे हैं, जो आरसीबी को टॉप-2 पर खत्म करने में मदद कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें अपना लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला जरूर जीतना होगा।

पहला समीकरण – सीएसके यदि गुजरात टाइटंस को देती है मात

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को अभी इस सीजन में लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेलना है, जो 25 मई को गुजरात टाइटंस की टीम के खिलाफ है। इस मैच में यदि सीएसके जीत हासिल करती है और वहीं आरसीबी अपने आखिरी लीग मुकाबले में लखनऊ को मात देने में कामयाब होती है तो वह टॉप-2 पर फिनिश कर जाएगी।

दूसरा समीकरण – अगर GT ने CSK को हराया और PBKS ने अपने दोनों मैच हारे

आरसीबी के लिए टॉप-2 पर फिनिश करने का जो दूसरा समीकरण बन रहा है उसमें अगर गुजरात टाइटंस अपना लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला जीत लेती है और वहीं पंजाब किंग्स अपने दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना करती है। ऐसी स्थिति में आरसीबी को अपना लीग स्टेज के आखिरी मैच में लखनऊ के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी।

तीसरा समीकरण – अगर GT ने CSK को हराया और PBKS ने अपने दो मैचों में से एक जीता

यदि गुजरात टाइटंस की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले में जीत हासिल की और वहीं पंजाब किंग्स अपने बचे 2 मैचों में से एक को भी जीतने में कामयाब होती है तो इस स्थिति में आरसीबी को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ होने वाले अपने आखिरी मुकाबले में बड़ी जीत हासिल करनी पड़ेगी यदि उन्हें टॉप-2 पर फिनिश करना है।

लखनऊ से 27 मई को होगा आरसीबी का मुकाबला

आईपीएल 2025 सीजन में लीग स्टेज मुकाबलों का अंत 27 मई को होगा जिसमें लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच में मुकाबला खेला जाएगा। आरसीबी के लिए अब ये मुकाबला काफी अहम हो गया है। आरसीबी ने अब तक लखनऊ के खिलाफ आईपीएल में 5 मैच खेले हैं, जिसमें से तीन को वह जीतने में कामयाब रहे हैं जबकि 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें

इंग्लैंड के खिलाफ क्यों खेल रहे हैं सैम और टॉम करन के भाई बेन करन, ये है इसके पीछे की कहानी

विराट कोहली ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करिश्मा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV