Source :- LIVE HINDUSTAN

नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है, तो रियलमी का नया फोन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। रियलमी भारत में कल (25 अप्रैल) को अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर Realme 14T को लॉन्च करने के लिए तैयार है। फोन में क्या होगा खास और कितनी होगी कीमत, डिटेल में जानिए

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है, तो रियलमी का नया फोन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। रियलमी भारत में कल (25 अप्रैल) को अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर Realme 14T को लॉन्च करने के लिए तैयार है। फोन की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव है, जिससे हिंट मिलता है कि लॉन्च के बाद इस फोन को खासतौर से फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग ने लॉन्च से पहले ही फोन के कई खास फीचर्स का खुलासा कर दिया है। चलिए डिटेल में जानते हैं अपकमिंग फोन में क्या खास होगा…

Realme 14T

लॉन्च डिटेल और कलर ऑप्शन

Realme 14T भारत में 25 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। यह फोन देश में फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया ई-स्टोर के जरिए उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग में कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि फोन को तीन कलर ऑप्शन – सैटिन इंक, सिल्कन ग्रीन और वॉयलेट ग्रेस में लॉन्च किया जाएगा।

Realme 14T

Realme 14T में क्या होगा खास

कंपनी का कहना है कि Realme 14T में सैटिन इंस्पायर्ड डिजाइन है। फोन में पैनल के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर थोड़ा उठा हुआ रैक्टेंगुलर रियर कैमरा मॉड्यूल है। कैमरा मॉड्यूल में में दो कैमरा सेंसर और एक रिंग जैसी एलईडी फ्लैश यूनिट लगी हुई है। राइट एज पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन लगे हुए हैं। फोन का फ्लैट डिस्प्ले स्लिम बेजल के साथ आता है। डिस्प्ले के बीचोंबीच सेल्फी कैमरे के लिए सेंटर्ड होल-पंच कटआउट दिया गया है।

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

कंपनी का दावा है कि 2,100 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ यह सेगमेंट का सबसे ब्राइट एमोलेड डिस्प्ले वाला फोन होगा। स्क्रीन 111 प्रतिशत DCI-P3 वाइड कलर गैमट को भी सपोर्ट करेगी और रात में आंखों पर कम दबाव के लिए TÜV रीनलैंड सर्टिफिकेशन के साथ आती है।

कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि फोटोग्राफी के लिए, फोन में 50-मेगापिक्सेल का AI मेन रियर कैमरा सेंसर होगा। इसमें 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी होगी। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में 54.3 घंटे तक कॉलिंग की जा सकती है, 17.2 घंटे तक यूट्यूब स्ट्रीमिंग की जा सकती है या 12.5 घंटे तक गेम खेले जा सकते हैं।

कंपनी ने बताया कि Realme 14T की मोटाई 7.97 एमएम होगी। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए यह फोन ट्रिपल IP रेटिंग यानी IP66+IP68+IP69 के साथ आता है।

इतनी हो सकती है कीमत

पहले लीक में बताया गया था कि भारत में Realme 14T की कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 17,999 रुपये से शुरू होगी, जबकि टॉप-एंड 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये होगी।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN