Source :- LIVE HINDUSTAN
Amazon Republic Day Sale में इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजेट्स पर हमेशा की तरह धांसू ऑफर्स मिल रहे हैं। अपनी पसंद के हेडफोन आप भी कर सकते हैं ऑर्डर बंपक डिस्काउंट पर
Amazon great republic day sale 2025 में smartphones पर तो जबरदस्त डिस्काउंट मिल ही रहा है, bluetooth earbuds और wireless headphone पर भी धमाकेदार डील्स मिल रही हैं। अगर आपने अब तक अपना पसंदीदा Earphone या headphone नहीं खरीदा है तो जल्दी कीजिए क्योंकि Amazon sale में अब ये मौका कुछ ही समय के लिए है। Sony, zebronics, one plus, boat जैसे ब्रांड इस सेल में शामिल हैं। साल की इस सबसे पहली सेल में आपको अमेजन एक सुनहरा मौका दे रहा है शॉपिंग का। आपकी मदद के लिए आगे आपको बता रहे हैं Amazon sale की Earphone और Headphone से जुड़ी कुछ बेस्ट डील्स
ब्रांड की बात हो तो boAt का नाम ही काफी है। बोट के हेडफोन पर Amazon sale में इस बार बंपर छूट मिल रही है। साथ ही इस हेडफोन का एक्सेस कंट्रोल बहुत आसान है। इसमें 15 घंटे का प्लेबैक मिल रहा है। साथ ही वॉयस असिस्टेंट फीचर के साथ ब्लूटूथ और AUX के दो मोड भी हैं। इसे इस्तेमाल करना बहुत कम्फर्टेबल है क्योंकि ये एक बेहद लाइटवेट वायरलेस हेडफोन है।
Specifications
प्लेबैक
15 घंटे का प्लैबैक टाइम
ड्राइवर्स
40mm ड्राइवर्स
वारंटी
एक साल
AKG K72 Closed Back Studio Headphones स्टूडियो और घरेलू यूज के लिए बिल्कुल आइडियल हैं। इसमें आपको मिलता है क्रिस्टल क्लीयर साउंड और ओवर-ईयर डिजाइन और सेल्फ-एडजस्टिंग हेडबैंड इसे इस्तेमाल करने में भी आरामदायक बनाता है। 40 मिमी ड्राइवर के साथ इसका फ्रीक्वेंसी रिस्पांस भी जबरदस्त है। अमेजन से इसे 55% के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।
Specifications
ड्राइवर्स
40mm Drivers
डिजाइन
लाइटवेट, सेल्फ एडजेस्टिंग हेडबैंड
soundcore by Anker H30i Wireless On-Ear Headphones में हल्का और आरामदायक डिजाइन है जो पूरे दिन पहनने के लिए सूटेबल है। ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी के साथ ये हेडफोन जबरदस्त एक्सपीरियंस देते हैं। एडजस्टेबल हेडबैंड और कुशन वाले ईयर कप आरामदायक फिटिंग भी देते हैं। अमेजन पर इसे 38% की भारी भरकम छूट के साथ खरीदा जा सकता है।
Specifications
ड्राइवर्स
40mm ड्राइवर्स
बैटरी लाइफ
70 घंटे
डिजाइन
लाइटवेट और कम्फर्टेबल
JBL के इस हेडफोन के साथ Pure Bass साउंड का एक्सपीरियंस लें। ये हेडफ़ोन 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ, 35 घंटे के ANC और 2 घंटे के इंस्टेंट चार्जिंग फीचर के साथ आते हैं। इनके साथ आप लंबे समय तक अपने संगीत का आनंद ले सकते हैं। Google Fast Pair फीचर की वजह से इन्हें एंड्रॉइड डिवाइस से कनेक्ट करना आसान है। इनका मल्टी-पॉइंट कनेक्शन आपको आसानी से स्विचिंग करने की सुविधा भी देता है। इसका स्टाइलिश ब्लैक फिनिश आकर्षक भी बनाता है।
Specifications
प्लेटाइम
50 घंटे
खास
गूगल फास्ट पेयरिंग, एक्टिव नॉइस कैंसलेशन
डिजाइन
वायरलेस ओवर ईयर लाइटवेट
JBL Tune 760NC, Wireless Over Ear Active Noise Cancellation Headphones with Mic
सड़क पर हों या एयरपोर्ट या फिर मॉल में, सब जगह का बाहरी शोर दबाकर boAt Airdopes आपको देता है बिल्कुल साफ साउंड। जैसे ही केस खोलेंगे ये तुरंत आपके फोन से कनेक्ट हो जाएगा। इतना ही नहीं, ये बिल्कुल मत भूलिएगा कि इस पर 80% की छप्परफाड़ छूट भी दी जा रही है जिसका जल्द से जल्द फायदा उठाने में ही भलाई है।
Specifications
प्लैबक टाइम
100 घंटे तक का प्लेटाइम
ड्राइवर्स
10mm ड्राइवर्स
खास
5 मिनट की चार्जिंग से 100 मिनट तक चार्ज
HAMMER Bash Max Over The Ear Wireless Bluetooth Headphones में आपको मिलेगा टच कंट्रोल और 18 घंटे का प्लेटाइम। वर्कआउट या ट्रैवलिंग पर्पस के लिए ये एकदम सूटेबल हेडफोन है। इसका पावरफुल बास इसे और भी खास बनाता है। ये कमाल का हेडफोन 5 कलर्स में अवेलेबल है। लेटेस्ट ब्लूटूथ कनेक्शन के साथ आए इस हेडफोन पर 72% का जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद आप इसे बेहद कम कीमत पर घर ले जा सकेंगे।
Specifications
कंट्रोल
टच कंट्रोल हेडफोन
प्लेटाइम
40 घंटे
कनेक्टिविटी
ब्लूटूथ 5.3
ये एक स्टाइलिश ब्लूटूथ ईयरबड है। इसे एक बार चार्ज करने पर आप लंबे समय तक म्यूजिक सुन सकते हैं या कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा इसके ईयरबड्स भी बहुत ही कंफर्टेबल फिट हैं। इन्हें लंबे समय तक पहनने पर भी कान में दर्द या परेशानी नहीं होती है। इसमें AI ENC टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें 28 घंटे की बैटरी लाइफ, Google फास्ट पेयर फीचर और कम्फर्टेबल फिट जैसे फीचर्स भी हैं।
Specifications
ड्राइवर्स
13mm
खास
AI ENC Noise Cancellation
प्लैबैक टाइम
10 मिनट के चार्जिंग में 120 मिनट का प्लैबैक
Amazon Great Republic Day Sale में मिल रहे हैं ये बैंक डिस्काउंट
HDFC Bank credit card: EMI पर 5000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट
IDFC First Bank credit card: EMI पर 4500 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट
RBL Bank: EMI पर 7.5% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट
BOB card: EMI पर 7.5% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट
FAQs
कब शुरू हो रही है Amazon Republic Day Sale 2025 ?
ये सेल प्राइम मेंबर्स के लिए 13 जनवरी की आधी रात से शुरू हो रही है। 13 जनवरी दोपहर 12 बजे से ये सेल बाकी यूजर्स के लिए भी लाइव हो जाएगी।
इस सेल में कौन-कौन से आइटम कवर किए जा रहे हैं?
इस सेल में होम डेकोर, किचन, डाइनिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये अपने घर के लिए शॉपिंग करने और अपने गैजेट्स को अपग्रेड करने का शानदार मौका है।
क्या सेल शुरू होने से पहले इसके प्री-डील्स भी मिल रहे हैं?
हां, आपको अमेजन की ऑफिशियल साइड पर pre-deals सलेक्ट करना है। यहां पर आपको होम अप्लायंसेज, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी सभी पॉपुलर कैटेगरीज में डिस्काउंट शो हो जाएंगे।
क्या इस सेल के लिए बैंक ऑफर और EMI ऑप्शन उपलब्ध हैं?
हां, ग्राहक इस सेल में इंस्टेंट डिस्काउंट और EMI का लाभ ले सकते हैं। आपको SBI, HDFC जैसे बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर अच्छे ऑफर मिल रहे हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN