Source :- LIVE HINDUSTAN

ओप्पो अगले महीने चीन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 के साथ K-सीरीज फोन लॉन्च करने की योजना बना रहा है। यह Oppo K13 Turbo हो सकता है। टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने दावा किया है कि K-सीरीज टर्बो फोन, जो ओप्पो K13 टर्बो जैसा लगता है, चीन में जून या जुलाई में लॉन्च होने की उम्मीद है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 12:39 PM
share Share
Follow Us on

पिछले महीने क्वालकॉम ने स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट को पेश किया था। चीनी बाजार में पहले से ही दो स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 पावर्ड स्मार्टफोन आ चुके हैं, जैसे कि आईकू Z10 टर्बो प्रो और रेडमी टर्बो 4 प्रो। शाओमी का सिवी 5 प्रो, जिसे इस महीने चीन में लॉन्च किया जाना है, भी इसी चिपसेट से लैस है। अब एक रिपोर्ट से पता चला है कि ओप्पो भी अगले महीने चीन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 के साथ K-सीरीज फोन लॉन्च करने की योजना बना रहा है। यह Oppo K13 Turbo हो सकता है। चलिए डिटेल में बताते हैं…

RGB लाइट्स, कूलिंग फोन के साथ आ रहा नया ओप्पो फोन, जून में कर सकता है डेब्यू

कब लॉन्च होगा Oppo K13 Turbo

बता दें कि ओप्पो ने हाल ही में चीन में K12 सीरीज के आखिरी फोन के तौर पर ओप्पो K12s को लॉन्च किया था। ऐसी अफवाहें हैं कि ब्रांड होम मार्केट के लिए स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 पावर्ड, परफॉर्मेंस-फोकस्ड स्मार्टफोन तैयार कर रहा है, जिसे ओप्पो K13 टर्बो नाम दिया गया है। उम्मीद है कि यह फोन आईकू Z10 टर्बो और रेडमी टर्बो 4 प्रो को टक्कर देगा।

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

जैसा कि ऊपर देखा जा सकता है, टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने दावा किया है कि K-सीरीज टर्बो फोन, जो ओप्पो K13 टर्बो जैसा लगता है, चीन में जून या जुलाई में लॉन्च होने की उम्मीद है। ऊपर बताया गया वीबो पोस्ट K13 टर्बो के लीक हुए स्पेक्स को रिपीट करता है।

ओप्पो K13 टर्बो में एक एक्टिव कूलिंग फैन होगा, जिसे कैमरा मॉड्यूल में इंटिग्रेट किया जाएगा जैसा कि अप्रैल में सामने आई एक लीक तस्वीर में दिखाया गया है। फोन को वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IPX8 रेटिंग भी दी गई है, जो इसकी मजबूती को बढ़ाती है। विजुअल अपील के लिए, इसमें RGB लाइटिंग शामिल है और यह प्लास्टिक मिड-फ्रेम के साथ आता है। सेफ्टी के लिए, इसमें शॉर्ट-फोकस ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा होगी।

ओप्पो K13 टर्बो के बाकी स्पेसिफिकेशन अभी भी सामने नहीं आए हैं। ऐसी भी संभावना है कि फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि इसे ग्लोबल रिलीज के लिए किस नाम से लॉन्च किया जाएगा।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN