Source :- NEWS18
Last Updated:May 25, 2025, 20:21 IST
How to apply besan on face: महिलाएं चेहरे की चमक बनाए रखने के लिए घरेलू फेसपैक जैसे बेसन, दूध, दही, नींबू, शहद आदि का उपयोग करती हैं. सही तरीके से बेसन लगाने से स्किन साफ और निखरी दिखती है. जानिए चेहरे पर बेसन …और पढ़ें
बेसन में एलोवेरा जेल मिक्स करके लगाने से चेहरा साफ होता है.
हाइलाइट्स
- बेसन में गुलाब जल मिलाकर 15 मिनट लगाएं.
- बेसन और कच्चा दूध मिलाकर स्किन की डीप क्लीनिंग करें.
- बेसन, एलोवेरा, शहद, नींबू मिलाकर चेहरे पर लगाएं.
How to apply besan on face: अधिकतर महिलाएं अपने चेहरे पर कई तरह के घरेलू फेसपैक अप्लाई करती हैं ताकि उनके चेहरे की त्वचा की चमक कम न हो. कम उम्र में ही बढ़ती उम्र के लक्षण ना नजर आएं. पिगमेंटेशन, झुर्रियों, फाइन लाइंस से चेहरा डल, बेजान ना दिखे. इन सभी समस्याओं से बचने के लिए कुछ महिलाएं महंगे ब्यूटी स्किन केयर प्रोडक्ट्स भी लगाती हैं, तो कुछ दही, दूध, नींबू, मुल्तानी मिट्टी, बेसन, शहद आदि से तैयार फेसपैक भी लगाती हैं. स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने और हेल्दी रखने के लिए बेहद कॉमन फेसमास्क बेसन है. बेसन का इस्तेमाल चेहरे पर काफी महिलाएं करती हैं. बेसन में दूध या दही, हल्दी, नींबू का रस, शहद मिलाकर लगाने से चेहरे पर रौनक आती है. चेहरा साफ होता है. दाग-धब्बे दूर होते हैं.
लेकिन, कई बार बेसन को सही तरीके से न लगाने से अधिक फायदा नहीं होता है. ऐसे में चेहरे पर किस तरह से बेसन लगाना चाहिए, ये जान लें यहां, ताकि आपकी स्किन को अधिक से अधिक लाभ हो. आप पहले से और भी ज्यादा निखरी दिखें.
चेहरे पर बेसन लगाने का सही तरीका
– आप बेसन एक चम्मच लें. उसमें 1 चम्मच गुलाब जल डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें. गुलाब जल स्किन को अंदर से साफ करता है. नमी प्रदान करता है. बेसन भी त्वचा से गंदगी हटाता है. इस पेस्ट को लगाकर स्किन पर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से चेहरा धो लें.
– बेसन में आप कच्चा दूध मिक्स करके लगाएंगी तो भी स्किन की डीप क्लीनिंग होगी. दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो स्किन पर मौजूद दाग-धब्बे कम कर सकता है. गर्मियों में धूप के कारण होने वाली टैनिंग कम हो सकती है. स्किन की रंगत साफ होती है. दोनों चीजों को बराबर मात्रा में मिलाकर मिक्स करें और चेहरे पर अप्लाई करें. फिर कुछ देर बाद पानी से साफ कर लें.
– बेसन में आप एलोवेरा जेल, शहद, नींबू का रस भी अलग-अलग बराबर मात्रा में मिक्स करके पेस्ट तैयार करें और इन्हें चेहरे और गर्दन पर लगाएं. एलोवेरा से स्किन को नमी मिलती है. पिगमेंटेशन, टैनिंग, दाग दूर होते हैं. शहद लगाने से भी स्किन में नमी बनी रहती है. झुर्रियां दूर होती हैं. टैनिंग की समस्या भी कम होती है.वहीं, नींबू का रस साइट्रिक एसिड से भरपूर होता है. इससे दाग-धब्बे कम होते हैं. पिगमेंटेशन दूर होता है. बेसन, पानी और नींबू का रस मिक्स करके चेहरे पर 15 मिनट लगाएं. हल्के हाथों से रगड़ें और फिर सादे पानी से चेहरा धो लें. बेसन से बने इन सभी फेसपैक को रेगुलर नहाने से पहले लगाएंगी तो आपकी त्वचा कभी खराब नजर नहीं आएगी.
About the Author

अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ…और पढ़ें
अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ… और पढ़ें
और पढ़ें
SOURCE : NEWS 18