Source :- KHABAR INDIATV
पंजाब किंग्स
IPL 2025 में पंजाब किंग्स की टीम अपना अगला मुकाबला 18 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी। यह इस सीजन का 59वां मुकाबला होगा जो जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान की टीम जहां पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं पंजाब के पास इस सीजन टॉप-4 में अपनी जगह बनाने का सुनहरा मौका है। ऐसे में पंजाब की टीम इस मैच एक मजबूत प्लेइंग XI के साथ उतरना चाहेगी। लेकिन पंजाब के लिए सबसे बड़ा टेंशन ये है कि उनके कुछ विदेशी खिलाड़ी इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
PBKS के दो स्टार खिलाड़ियों ने अपना नाम लिया वापस
पंजाब किंग्स की टीम ने अब तक लीग स्टेज के मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 11 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 7 में जीत मिली है और वह 15 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर हैं। श्रेयस अय्यर की टीम आगामी मुकाबलों में भी जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी। लेकिन यह उनके लिए इतना आसान नहीं होगा। टीम के दो स्टार विदेशी खिलाड़ी जोस इंगलिस और मार्कस स्टोइनिस अब बचे हुए मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। अब देखना ये होगा कि इन दोनों की जगह टीम में किसे शामिल किया जाता है।
चोट की वजह से कुछ प्लेयर्स हो चुके हैं बाहर
ग्लेन मैक्सवेल और लॉकी फर्ग्युसन चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने इन दोनों ही खिलाड़ियों के टेम्परेरी रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। मैक्सवेल की जगह मिचेल ओवन को टीम में शामिल किया गया है। फर्ग्युसन की जगह काइल जैमिसन टीम में आए हैं। इन दोनों खिलाडियों को मौका मिलेगा या नहीं यह कह पाना बहुत मुश्किल है। पंजाब के लिए अच्छी बात ये है कि उनके स्क्वॉड में मौजूद सभी भारतीय खिलाड़ी उप्लब्ध हैं। इस मैच की प्लेइंग XI बनाने के लिए पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को काफी माथापच्ची करनी होगी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वह राजस्थान के खिलाफ मैच में किस प्लेइंग XI के साथ उतरते हैं।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, मिचेल ओवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, काइल जैमिसन, मार्को जानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
SOURCE : KHABAR INDIAN TV