Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : PTI
राजस्थान रॉयल्स

28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले से पहले तक राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर लग रही थी। फैंस, क्रिकेट एक्सपर्ट सहित टीम के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड ने भी इस बात को मान लिया था कि राजस्थान की टीम प्लेऑफ की रेस से संभावित तौर पर बाहर हो चुकी है। हालांकि, राजस्थान के खिलाफ मैच में जिस तरह से राजस्थान के खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया उसको देखने के बाद अब फिर से टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद जग गई है। राजस्थान की टीम अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है, लेकिन इसके लिए उनको कड़ी मेहनत करनी होगी।

क्या है राजस्थान रॉयल्स का प्लेऑफ सिनेरियो?

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स अब तक 10 मुकाबले खेल चुकी है। 10 मैचों में उन्हें सिर्फ तीन में जीत मिली है और वह 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टीम 8वें स्थान पर है। राजस्थान रॉयल्स को अभी लीग स्टेज में 4 मैच और खेलने हैं। राजस्थान की टीम अगर यहां से बचे हुए सभी 4 मैचों में जीत दर्ज करती है तो टीम ज्यादा से ज्यादा 14 अंकों तक पहुंच पाएगी। 14 अंक होने के बाद भी टीम सीधे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं करती हैं, इसके लिए उन्हें अब दूसरे टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ता है। बता दें कि आईपीएल के इतिहास में कई बार टीमें 14 अंकों के साथ भी प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही हैं।

14 पॉइंट्स के साथ भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है राजस्थान

राजस्थान रॉयल्स अगर अपने बाकी के चार मैचों में जीत दर्ज कर लेती है तो उनके पास टॉप 4 में पहुंचने का मौका होगा। इसके लिए टीम को इस बात का ध्यान रखना होगा कि जो टीम चौथे नंबर पर है उनके खाते में 14 से ज्यादा पॉइंट न हों और इसके लिए राजस्थान को अपना नेट रन रेट भी बेहतर रखना होगा। पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही थी। अब देखना ये होगा कि राजस्थान की टीम इस सीजन प्लेऑफ में पहुंच पाती है या नहीं।

यह भी पढ़ें

IPL 2025 Points Table: राजस्थान से हारने के बाद गुजरात को हुआ भारी नुकसान, टॉप-2 में हुई इस टीम की एंट्री

VIDEO: वैभव सूर्यवंशी के शतक के बाद देखने लायक था राहुल द्रविड़ का रिएक्शन, व्हील चेयर छोड़ कुछ इस तरह से मनाया जश्न

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV