Source :- LIVE HINDUSTAN
Railway Stocks: बीते कुछ दिनों के दौरान कई 3 रेलवे कंपनियों ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। ये तीन कंपनियां रेल विकास निगम लिमिटेड, इरकॉन इंटरनेशनल और रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया है।
Railway Stocks: बीते कुछ दिनों के दौरान कई 3 रेलवे कंपनियों ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। ये तीन कंपनियां रेल विकास निगम लिमिटेड, इरकॉन इंटरनेशनल और रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया है। इन तीन कंपनियों ने शेयर बाजारों में भी बीते कुछ सालों के दौरान शानदार रिटर्न भी दिया है। आइए जानते हैं इनमें से किस कंपनी पर दांव लगाना अब सही रहेगा?
1- रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (RailTel Q4 Results 2025)
कंपनी ने बताया है कि उनका नेट प्रॉफिट 113.40 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट 46.30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। एक साल पहले इसी तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 77.53 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2025 के दौरान रेलटेल कॉरपोरेशन के दौरान कंपनी का रेवन्यू 1308.28 करोड़ रुपये रहा है।
2- रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL Q4 Results 2025)
सरकारी रेलवे कंपनी का नेट प्रॉफिट 459 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 4 प्रतिशत गिरा है। कंपनी रेवन्यू ऑपरेशन्स 6427 करोड़ रुपये रहा है। रेल विकास निगम लिमिटेड का EBITDA का मार्च तिमाही में 432.90 करोड़ रुपये रहा है।
3- इरकॉन इंटनरेशन (IRCON International Q4 Results 2025)
इस रेलवे कंपनी का रेवन्यू 211 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 15 प्रतिशत गिरा है। कंपनी का रेवन्यू मार्च तिमाही में 3412 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी एक शेयर पर 1 रुपये का डिविडेंड दे रही है।
कौन से सरकारी स्टॉक पर दांव लगाना रहेगा सही?
इन सभी तीन कंपनियों का रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में एक विशेष योगदान है। अगर वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो रेलटेल का प्रदर्शन सबसे मजबूत रहा है। वहीं, रेल विकास निगम लिमिटेड और इरकॉन का फंडामेंटल बहुत मजबूत है। लेकिन इनका हालिया नंबर बहुत खराब है।
आनंद राठी के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) गणेश डोंगरे के अनुसार क्या है टारगेट प्राइस
रेलटेल कॉरपोरेशन – इस स्टॉक का मीडियम टर्म टारगेट प्राइस 420 रुपये से 430 रुपये प्रति शेयर है।
रेल विकास निगम लिमिटेड – इस समय यह स्टॉक 380 रुपये से 420 रुपये के रेंज में ट्रेड कर रहा है। अगर यह स्तर क्रॉस करने में सफल रहा तो स्टॉक इस स्तर के पार करने में सफल रहा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के आधार निवेश करने की सलाह नहीं देता है।)
SOURCE : LIVE HINDUSTAN