Source :- LIVE HINDUSTAN
जल्द भारत में एक नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन Samsung Galaxy A06 5G पेश होने वाला है। इस फोन को वाई-फाई एलायंस सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। तो अगर सैमसंग के बजट फोन लेना चाहते हैं तो इसका इंतज़ार कर सकते हैं:
सैमसंग जल्द भारत में एक नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन Samsung Galaxy A06 5G को लॉन्च करने वाली है। सैमसंग सभी ग्लोबल मार्केट में ये स्मार्टफोन को पेश करने वाला है। MySmartPrice की रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी A06 5G को वाई-फाई एलायंस सर्टिफिकेशन पर देखा गया है।
सैमसंग गैलेक्सी A06 5G वाई-फाई एलायंस सर्टिफिकेशन
वाई-फाई एलायंस सर्टिफिकेशन से पता चला है कि सैमसंग जल्द ही SM-A066B/DS मॉडल नंबर के साथ एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। इसके डुअल-बैंड वाई-फाई यानी 2.4GHz और 5GHz के साथ आने की पुष्टि की गई है। एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के अलावा, अन्य कोई डिटेल सामने नहीं आई है।
मॉडल नंबर को पहले IMEI डेटाबेस पर SM-A066B/DS मॉडल नंबर के साथ देखा गया था जो फोन के नाम की पुष्टि करता है। गैलेक्सी A06 5G को अभी तक ग्लोबल मार्केट में किसी अन्य सर्टिफिकेशन पर नहीं देखा गया है।
Samsung Galaxy A06 के फीचर्स
याद दिला दें, सैमसंग ने हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी ए06 को भारत में एचडी+ रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच की एलसीडी स्क्रीन, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ पेश किया था। इसमें MediaTek Helio G85 SoC है और यह बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 14 पर आधारित One UI 6.1 चलाता है।
डिवाइस में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ कैमरा और 8MP का सेल्फी स्नैपर है। इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। हमें उम्मीद है कि सैमसंग गैलेक्सी A06 5G को समान स्पेसिफिकेशन के साथ पेश करेगा।
सैमसंग गैलेक्सी A06 के 4G वैरिएंट को भारत में 4GB/64GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 9,999 रुपये और 4GB/128GB संस्करण के लिए 11,499 रुपये में लॉन्च किया गया था। हम उम्मीद कर सकते हैं कि 5G संस्करण थोड़ा अधिक महंगा होगा। सैमसंग गैलेक्सी A06 5G कब लॉन्च होगा, इसके बारे में कोई डिटेल नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में हमें और अधिक जानकारी मिलनी चाहिए।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN