Source :- LIVE HINDUSTAN
Samsung ने Galaxy S24 सीरीज पर शानदार ऑफर्स का ऐलान किया है। ये लिमिटेड पीरियड ऑफर है, जिसमें ग्राहक सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर अब तक की सबसे बड़ी छूट का फायदा उठा सकते हैं।
प्रीमियम क्वालिटी के साथ आने वाला भरोसेमंद ब्रांड Samsung अपनी फ्लैगशिप सीरीज पर लिमिटेड टाइम के लिए धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। सैमसंग की इस स्पेशल सेल में Galaxy S24 Series के फोन्स पर 45,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक शानदार फोन को सस्ते में खरीदने का सोच रहे हैं तो ये डील्स आपके लिए बेस्ट हैं।
Samsung Galaxy S24 सीरीज के फोन्स पर सबसे तगड़ी छूट
Samsung ने जानकारी दी है कि स्पेशल सेल में कंपनी Galaxy S24 Ultra, जो कि भारत का नंबर 1 प्रीमियम स्मार्टफोन है और जिसकी शुरुआती कीमत ₹1,29,999 थी वो अब सेल में सिर्फ 84,999 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं, Galaxy S24 जिसको 74,999 रुपये में लॉन्च किया गया है वो सेल में 44,999 रुपये का मिलेगा। वहीं Galaxy S24 FE सेल में सिर्फ 34,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
Model | Launch Price | Sale Price |
---|---|---|
Galaxy S24 Ultra | INR 129999 | INR 84999 |
Galaxy S24 | INR 74999 | INR 44999 |
Galaxy S24FE | INR 59999 | INR 34999 |
Samsung की Galaxy S24 सीरीज़, जिसमें Galaxy S24 Ultra, Galaxy S24 और Galaxy S24 FE शामिल हैं, पहले ही भारत में अपनी शानदार परफॉर्मेंस, पावरफुल AI फीचर्स और प्रोफेशनल-ग्रेड कैमरा क्वालिटी के कारण बेहद लोकप्रिय हो चुकी है। अब, कंपनी ने इन शानदार फोन पर जबरदस्त छूट दे रही है। जानते हैं इन फोन्स के फीचर्स:
Samsung Galaxy S24 Ultra के फीचर्स
Galaxy S24 Ultra एक AI पावर्ड पावरहाउस है। इसमें कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं: Live Translate, Interpreter, Chat Assist, Note Assist और Transcript Assist जैसे फीचर्स कम्युनिकेशन को आसान बनाते हैं। Galaxy S24 Ultra में 200MP का इंडस्ट्री-लीडिंग कैमरा दिया गया है जो ProVisual Engine से लैस है। फोन 100x डिजिटल ज़ूम के साथ भी शानदार क्लैरिटी ऑफर करता है।Galaxy S24 Ultra में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर है। यह Samsung का पहला फोन है जिसमें Titanium Frame दिया गया है, जिससे फोन की मजबूती और लाइफ बढ़ जाती है।
Samsung Galaxy S24 की खास बातें
Galaxy S24 जो भारत का नंबर 1 एंड्रॉयड स्मार्टफोन है इसमें 50MP के ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें AI Zoom है। फोन में AI Call Assist फीचर है जो फोन कॉल के दौरान रियल-टाइम ट्रांसलेशन और टेक्स्ट बेस्ड असिस्टेंस देता है। Galaxy S24 में 6.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो 2600 निट्स तक की ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। यह फोन स्मूथ और पावर-एफिशिएंट परफॉर्मेंस देने में सक्षम है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN