Source :- LIVE HINDUSTAN

सैमसंग के फोन्स को 7 हजार रुपये तक के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। यह डील गैलेक्सी M56 5G और गैलेक्सी S25 5G AI पर दी जा रही है। ऑफर में आप इन डिवाइसेज को कैशबैक और तगड़े एक्सचेंज बोनस के साथ भी आपके हो सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 10:08 AM
share Share
Follow Us on

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

सैमसंग का फोन लेने की सोच रहे हैं, तो अमेजन पर आपके लिए जबर्दस्त ऑफर है। इस धमाकेदार ऑफर में आप सैमसंग के फोन्स को 7 हजार रुपये तक के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। यह डील Samsung Galaxy M56 5G और Samsung Galaxy S25 5G AI पर दी जा रही है। ऑफर में आप इन डिवाइसेज को कैशबैक के साथ भी खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं, सैमसंग के ये फोन तगड़े एक्सचेंज बोनस के साथ भी आपके हो सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

Samsung के 5G स्मार्टफोन्स पर कमाल की डील, 7 हजार रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट

Samsung Galaxy S25 5G AI

सैमसंग के इस फोन का 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट अमेजन इंडिया पर 80,999 रुपये का मिल रहा है। बैंक ऑफर में कंपनी इस फोन पर 7 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है। आपको इस फोन पर 2429 रुपये तक का कैशबैक भी मिल सकता है। फोन पर 76,949 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग के इस फोन में आपको 6.2 इंच का डिस्प्ले मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा औक एक 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा शामिल है। वहींस सेल्फी के लिए फोन में आपको 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 4000mAh की है।

Loading Suggestions…

Samsung Galaxy M56 5G

फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। डील में आप इसे 3 हजार रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन पर 839 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में आपको यह फोन अडिशनल डिस्काउंट के साथ मिल सकता है। फीचर्स की बात करें, तो कंपनी के अनुसार यह इस सेगमेंट का सबसे स्लिम फोन है।

ये भी पढ़ें:वॉट्सऐप चैटिंग को मजेदार बनाएगा नया फीचर, बदलेगा मेसेज पर रिएक्ट करने का तरीका

आपको इस फोन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ शानदार sAMOLED+ डिस्प्ले देखने को मिलेगा। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1200 निट्स का है। यह फोन Exynos 1480 प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। यह फोन 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करता है।

Loading Suggestions…

SOURCE : LIVE HINDUSTAN