Source :- LIVE HINDUSTAN

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung की ओर से Fab Grab Fest सेल की घोषणा की गई है, जो 1 मई से शुरू हो गई है। इस सेल के दौरान ढेरों डिवाइसेज, स्मार्टफोन्स और होम अप्लायंसेज सस्ते में खरीदे जा सकते हैं।

इंडियन कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung ने गर्मियों को खास बनाने के लिए एक बार फिर से Fab Grab Fest की घोषणा की है। यह सेल 1 मई, 2025 से शुरू हो चुकी है और इसमें सैमसंग के स्मार्टफोन, टैबलेट, टेलीविजन, होम अप्लायंसेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दी जा रही है। ये ऑफर्स सैमसंग की ऑफीशियल वेबसाइट, Samsung Shop App और Samsung Exclusive Stores पर उपलब्ध हैं।

स्मार्टफोन और लैपटॉप सब सस्ते

सेल में स्मार्टफोन लवर्स के लिए Samsung Galaxy S, Galaxy Z और Galaxy A सीरीज के चुनिंदा मॉडल्स पर 41 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। चाहे आप फोल्डेबल फोन पसंद करें या कैमरा-सेंटर्ड डिवाइस, हर तरह के यूजर्स के लिए कुछ ना कुछ मौजूद है। इसके अलावा टैबलेट्स, एक्सेसरीज और वियरेबल्स पर 65 प्रतिशत तक की छूट उपलब्ध है, जिससे यूजर अपने गैलेक्सी इकोसिस्टम को और भी बेहतर बना सकते हैं।

वहीं Galaxy Book4 और Book5 लैपटॉप्स पर 35 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है, जो Galaxy AI के साथ एक एडवांस वर्क एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं। Galaxy Tab S10FE खरीदने पर ग्राहक को 45W का चार्जर फ्री में मिलेगा, जिसकी कीमत 2999 रुपये है।

सम्बंधित सुझाव

ये भी पढ़ें:मुड़ने वाले Samsung फोन पर ₹40 हजार से ज्यादा की छूट, फिर नहीं मिलेगा मौका

स्मार्ट टीवी मॉडल्स पर मिल रही छूट

टीवी सेगमेंट में भी सैमसंग ने शानदार ऑफर्स की घोषणा की है। Neo QLED 8K, Neo QLED, OLED, QLED, The Frame और Crystal 4K UHD जैसे प्रीमियम टेलीविजन मॉडल्स पर 48 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। खास बात यह है कि The Frame टीवी, जो बंद होने पर एक आर्टपीस में बदल जाती है, अब कस्टमर्स को 11,000 रुपये तक की इंस्टेंट छूट के साथ मिल रही है। इतना ही नहीं, टीवी खरीदते समय पुराने टीवी के बदले 5000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस लिया जा सकता है।

होम अप्लायंसेज पर भी खास डिस्काउंट

जहां तक होम अप्लायंसेज की बात है, सैमसंग ने रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव, एयर कंडीशनर और मॉनिटर्स पर भी बेहतरीन ऑफर्स दिए हैं। फ्रेंच डोर और साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर पर 43 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। वॉशिंग मशीन की बात करें तो कुछ मॉडलों पर भी 43 प्रतिशत तक छूट दी गई है। इसके साथ ही डिजिटल इन्वर्टर मोटर पर 20 साल की वारंटी दी जा रही है, जो कि पूरी तरह से ऑटोमैटिक फ्रंट और टॉप लोडिंग वॉशिंग मशीनों पर लागू होती है।

EMI की सुविधा भी बेहद किफायती दरों पर उपलब्ध है, जिसमें सेमी-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन के लिए EMI सिर्फ 890 रुपये से शुरू होती है।

सस्ते में खरीद लें ये एयर कंडिशनर मॉडल्स

गर्मियों में ठंडक की तलाश कर रहे ग्राहकों के लिए WindFree AC मॉडल्स पर 58 प्रतिशत तक की भारी छूट मिल रही है। यदि कोई ग्राहक एक से अधिक यूनिट्स खरीदता है, तो उसे अतिरिक्त 5 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी। इन ACs में 10 साल की कंप्रेसर वारंटी और 5 साल की पीसीबी पार्ट वारंटी दी जा रही है।

ये भी पढ़ें:₹10 हजार से कम में बेस्ट 5G स्मार्टफोन डील्स, टॉप लिस्ट में Motorola और Samsung

सैमसंग की ‘Buy More, Save More’ स्कीम के तहत ग्राहक अगर दो या अधिक स्मार्ट होम अप्लायंसेज खरीदते हैं, तो उन्हें अतिरिक्त 5 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी। यह स्कीम उन लोगों के लिए खास है जो अपने घर के लिए एक साथ कई डिवाइस खरीदने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा मॉनिटर्स पर भी 60 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है, और यदि ग्राहक Galaxy Book लैपटॉप के साथ मॉनिटर खरीदते हैं, तो उन्हें और भी ज्यादा बचत मिलेगी। गेमिंग मॉनिटर्स पर 7000 रुपये तक की इंस्टेंट कार्ट छूट भी दी जा रही है।

ग्राहकों की खरीदारी को और भी आसान बनाने के लिए सैमसंग ने कई बैंक ऑफर्स भी उपलब्ध कराए हैं। ICICI और HDFC जैसे प्रमुख बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर ग्राहक को 22.5 प्रतिशत तक का कैशबैक मिल सकता है, जिसकी मैक्सिमम लिमिट 25,000 रुपये तक है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN