Source :- LIVE HINDUSTAN

सैमसंग गैलेक्सी S25 एज लॉन्च हो गया है। कंपनी का यह फोन 200MP के मेन कैमरा के साथ आता है। यह कंपनी का बेहद स्लिम फोन है और इसकी थिकनेस मात्र 5.8mm है। फोन 12जीबी रैम और 512जीबी तक स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 06:30 AM
share Share
Follow Us on
Samsung लाया 200MP के मेन कैमरा वाला बेहद स्लिम फोन, मिलेगी 12GB रैम, प्रोसेसर भी दमदार

सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी S सीरीज के नए फोन को लॉन्च किया है। इसका नाम Samsung Galaxy S25 Edge है। यह फोन 200 मेगापिक्सल के मेन कैमरा से लैस है। यह 12जीबी रैम के साथ आता है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है। सैमसंग का यह फोन काफी स्लिम है। इसकी थिकनेस मात्र 5.8mm है। यह इस साल लॉन्च होने वाले थिन आईफोन (iPhone 17 Air) को कड़ी टक्कर दे सकता है। फोन बिल्ट-इन एआई फीचर्स के साथ आता है।

सैमसंग गैलेक्सी S25 एज की सेल साउथ कोरिया में 23 मई और यूएस में 30 मई को शुरू होगी। कंपनी इस फोन को दुनियाभर के 30 देशों में लॉन्च करने वाली है। गैलेक्सी S25 एज तीन कलर ऑप्शन – टाइटेनियम जेट ब्लैक, टाइटेनियम आइसी ब्लू और टाइटेनियम सिल्वर में आता है। इसकी शुरुआती कीमत (256जीबी स्टोरेज) 1099.99 डॉलर (करीब 93,462 रुपये) है।

samsung galaxy s25 edge (Photo: phonearena)

सैमसंग गैलेक्सी S25 एज के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का QHD+ Dynamic AMOLED 2x डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में कंपनी गोरिल्ला ग्लास सेरेमिक 2 ऑफर कर रही है। फोन के डाइमेंशन की बात करें, तो यह 75.6 X 158.2 X 5.8mm है। इसका वजन मात्र 163 ग्राम है। फोन दो वेरिएंट- 12जीबी + 256जीबी और 12जीबी + 512जीबी में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया गया है।

Samsung

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 200 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा शामिल है।सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। इस डिवाइस में एडिटिंग के लिए कई शानदार एआई फीचर दिए गए हैं। फोन में दी गई बैटरी 3900mAh की है। यह बैटरी 25 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सैमसंग गैलेक्सी S25 एज ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OneUI 7 पर काम करता है। फोन की खास बात है कि यह IP68 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:बड़ा धमाका करने के मूड में वनप्लस, नए फोन में मिल सकता 200MP का कैमरा

(Main Photo: 9 To 5 Google)

SOURCE : LIVE HINDUSTAN