Source :- LIVE HINDUSTAN
साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung का 200MP कैमरा वाला पतला फोन Galaxy S25 Edge 5G जल्द लॉन्च हो सकता है। इसके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स पहले ही लीक हो गए हैं।

Samsung Galaxy S25 Edge का लॉन्च अगले हफ्ते 13 मई को होने जा रहा है और उससे पहले ही इसका पूरा प्रोमोशनल मैटिरियल लीक हो गया है। यह स्मार्टफोन लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है और अब लीक हुई जानकारी ने इसके कई की-फीचर्स और डिजाइन डीटेल्स से पर्दा उठा दिया है। Android Headlines की रिपोर्ट के अनुसार, लीक हुई इमेज में फोन का पूरा लुक, स्पेसिफिकेशंस और एक्सेसरीज की झलक भी मिल चुकी है।
Galaxy S25 Edge की खासियतों में से एक ये है कि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें Corning का नया Gorilla Glass Ceramic 2 प्रोटेक्शन शील्ड मिलेगा। इस टेक्नोलॉजी से फोन की मजबूती पहले के मुकाबले कहीं बेहतर होगी। लीक हुई जानकारी के मुताबिक, यह फोन केवल 5.8mm पतला होगा, जो इसे बेहद स्लीक बनाता है। फोन में फ्लैट फ्रेम और अल्ट्रा स्लिम बेजल्स दिए गए हैं। इसके फ्रंट में सेंटर पंच-होल कटआउट के साथ सेल्फी कैमरा मिलेगा।
सामने आए फोन के कलर वेरियंट्स
फोन के कलर वेरिएंट्स भी सामने आ गए हैं। Galaxy S25 Edge तीन कलर्स– Titanium Icyblue, Titanium Silver और Titanium Jetblack में लॉन्च किया जाएगा। रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सिस्टम होगा जिसमें 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है, जो 2X ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा।
Samsung का यह नया फोन IP68 रेटिंग के साथ आएगा, जिससे यह डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट होगा। डिस्प्ले के लिए इसमें 6.7 इंच का AMOLED स्क्रीन होगा जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। परफॉर्मेंस की बात करें तो Galaxy S25 Edge में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जाएगा। साथ ही इसमें 12GB की LPDDR5X रैम और 256GB की UFS 4.0 स्टोरेज भी मिलेगी।
बैटरी की क्षमता 3900mAh होगी जिसमें 25W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है। फोन के साथ जो एक्सेसरीज लीक हुई हैं, उनमें सिलिकॉन केस शामिल है जो ब्लैक, ब्लू और ग्रे रंगों में उपलब्ध होगा। इसके अलावा Kindsuit केस भी मिलेगा जो PU मैटेरियल से बना होगा और लैदर जैसी फील देगा। साथ में एक ट्रांसपेरेंट सिलिकॉन केस भी होगा जो सॉफ्ट टच प्रोटेक्शन के लिए उपयोगी रहेगा। इसके अलावा Anti-Reflective Screen Protector भी इस सेट में शामिल होगा।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN